More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशभैंसों से टकराया ऑटो, पति की मौत से मचा कोहराम, पत्नी अस्पताल...

    भैंसों से टकराया ऑटो, पति की मौत से मचा कोहराम, पत्नी अस्पताल में भर्ती

    दमोह। दमोह जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलाई गांव के नजदीक बुधवार दोपहर सवारी ऑटो भैंसों के झुंड से टकराकर पलट गया। हादसे में इलाज के लिए अस्पताल जा रहे दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने पति को मृत घोषित कर दिया, जबकि पत्नी का इलाज जारी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, हादसे के बाद फरार हुए ऑटो चालक की भी तलाश की जा रही है। 

    हादसे की जानकारी देते हुए निरपत सिंह ने बताया कि रामपुर बड़ा गांव से गुलाब रानी (50) अपने पति गोकुल गोंड के साथ ऑटो में सवार होकर बांदकपुर इलाज के लिए जा रही थीं। हिंडोरिया थाना के बिलाई और बनगांव के बीच अचानक सड़क पर भैंसों का झुंड आ गया, जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर भैंसों से टकराकर पलट गया। हादसे में चार लोग घायल हुए, जिनमें पति-पत्नी को अधिक चोटें आईं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने गोकुल को मृत घोषित कर दिया, जबकि गुलाब रानी का इलाज जारी है। घटना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाकर परिजनों को सूचना दी है। मामले की जांच की जा रही है।

    इधर, घंटाघर पर पलटा ई-रिक्शा

    दमोह शहर के घंटाघर पर भी मंगलवार रात एक ई-रिक्शा पलट गया। गनीमत रही कि जैसे ही ई-रिक्शा पलटा, वहां मौजूद लोगों ने चालक और ई-रिक्शा को तुरंत उठा लिया। दरअसल, घंटाघर पर एसबीआई के एटीएम के पास एक गहरा गड्ढा है, जिसमें आए दिन वाहन फंसते हैं। मंगलवार रात जब ई-रिक्शा उस गड्ढे से निकला, तो उसका पहिया गड्ढे में फंस गया और वह पलट गया। घटना के समय रिक्शा में कोई सवारी नहीं थी, केवल चालक था, जिससे मामूली चोटें आई हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here