More
    Homeराजस्थानअलवरधर्मेन्द्र राठौड़ ने नारायणपुर में वर्षा के बीच मकान तोड़े जाने पर...

    धर्मेन्द्र राठौड़ ने नारायणपुर में वर्षा के बीच मकान तोड़े जाने पर जताई गहरी चिंता

    ज्ञानपुरा, बानसूर । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धर्मेन्द्र राठौड़ आज ज्ञानपुरा पहुंचे, जहां उन्होंने कैप्टन पूरण सिंह शेखावत के सुपुत्र रतन सिंह शेखावत के दुखद निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।

    जयपुर लौटते समय रास्ते में उनकी भेंट श्रीमती कोयली देवी, श्री पूरण मीणा सहित अनेक स्थानीय नागरिकों से हुई, जिन्होंने नारायणपुर नगरपालिका द्वारा वर्षा के मौसम में किए गए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर गहरी पीड़ा व्यक्त की।

    नागरिकों ने बताया कि विकास कार्यों के नाम पर बरसात के बीच पट्टा धारकों के मकानों को बिना पूर्व सूचना या पुनर्वास व्यवस्था के तोड़ दिया गया, जिससे कई परिवार बेघर होकर सड़क पर आ गए हैं।

    इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए धर्मेन्द्र राठौड़ ने कहा:“विकास आवश्यक है, लेकिन मानवता उससे भी अधिक आवश्यक है। यदि किसी क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे हैं, तो उससे पूर्व संबंधित निवासियों का पुनर्वास एवं मुआवजा सुनिश्चित किया जाना चाहिए, जिससे कोई नागरिक बेघर न हो।”

    उन्होंने राज्य सरकार से अपील की कि:प्रभावित परिवारों को तत्काल उचित पुनर्वास और मुआवजा दिया जाए।बारिश के मौसम में की गई इस कठोर कार्रवाई की प्रशासनिक जांच हो।साथ ही उन्होंने बानसूर विधायक श्री देवीसिंह शेखावत से आग्रह किया कि:“यह आपका पैतृक क्षेत्र है, अतः आप स्वयं इस गंभीर विषय को मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष रखें एवं पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराएं।”

    धर्मेन्द्र राठौड़ की यह संवेदनशील पहल स्थानीय लोगों को राहत दिलाने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है। अब देखना यह है कि क्या प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस दिशा में ठोस कदम उठाते हैं या यह मामला भी अन्याय के साए में दबकर रह जाएगा।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here