More
    Homeराज्ययूपीबाराबंकी: जिला अस्पताल में मरीज की जेब में फटा मोबाइल, मचा हड़कंप

    बाराबंकी: जिला अस्पताल में मरीज की जेब में फटा मोबाइल, मचा हड़कंप

    उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के जिला अस्पताल में शनिवार की सुबह सुबह हड़कंप मच गया. यह स्थिति अस्पताल में भर्ती एक मरीज की पैंट की जेब में रखा मोबाइल फोन फटने की वजह से बनी. तेज धमाके की आवाज सुनकर मरीज दहशत में आ गए. यहां तक कि अस्पताल का स्टॉफ भी भागने लगा. हालांकि स्थिति साफ होने के बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने आग बुझाने वाले सिलेंडर की मदद से आग को काबू किया. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची है.

    जानकारी के मुताबिक बाराबंकी में उज्जवल नगर में रहने वाले अवनीश पाल अपनी बाइक पर सवार होकर लखनऊ जा रहे थे. अभी वह कुछ ही दूर चले थे कि उनकी बाइक का एक कार में टक्कर हो गया. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया था. उनका इलाज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा था. इसी दौरान उनकी पैंट की जेब में रखे मोबाइल फोन से धुआं निकलने लगा. अभी वह कुछ समझ पाते कि तेज धमाके की आवाज के साथ मोबाइल फट गया और आग लग गई.

    शॉर्ट सर्किट से मोबाइल में लगी आग
    घटना के वक्त वार्ड में ज्यादातर मरीज सो रहे थे. धमाके की आवाज सुनकर सभी उठ गए और भगदड़ सी मच गई. दहशत के मारे अस्पताल का स्टॉफ भी बाहर की ओर भागने लगा. हालांकि स्थिति साफ होने पर अस्पताल कर्मचारियों ने आग बुझाने वाले सिलेंडर की मदद से आग पर काबू पाया. इस घटना में अवनीश का मोबाइल फोन तो जलकर खाक हो गया, लेकिन गनीमत रही कि इस घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि एक्सिडेंट में मोबाइल फोन भी क्षतिग्रस्त हो गया था और उसमें शॉर्ट सर्किट हो गई थी. इसकी वजह से इसमें आग लग गई.

    मरीजों में मची अफरातफरी
    धमाके की आवाज से अस्पताल में भर्ती सभी मरीज एवं उनके परिजन दहशत में आ गए थे. इसकी वजह से अस्पताल में काफी देर तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही. हालांकि पूरे मामले की जानकारी सामने आने के बाद धीरे धीरे स्थिति सामान्य हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की है. पुलिस के मुताबिक मोबाइल फटने की वजह से धमका हुआ है. संभवत: शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ है. पुलिस के मुताबिक मोबाइल फोन मोटोरोला कंपनी का था.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here