More
    Homeराज्ययूपीसरेराह अधिकारी की चप्पलों से पिटाई, किशोरी ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

    सरेराह अधिकारी की चप्पलों से पिटाई, किशोरी ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

    उत्तर प्रदेश के जालौन में किशोरी ने ग्राम विकास अधिकारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए सरेराह चप्पलों से उसकी पिटाई कर दी. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो गांव के एक युवक ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. अब यह वीडियो वायरल हो गया है. वायरल वीडियो से मामला चर्चा का विषय बन गया है. मामला कोंच विकासखंड के गांव चमारी का है.

    बताया जा रहा है कि यहां पर तैनात ग्राम विकास अधिकारी शुक्रवार को गांव में किसी कार्य के सिलसिले में आया था. आरोप है कि उसने काम के बहाने गांव की ही एक किशोरी के घर में प्रवेश किया. फिर वहां उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा. किशोरी ने तत्काल इसका विरोध किया और शोर मचाया, जिसके बाद आरोपी ग्राम विकास अधिकारी मौके से भागने की कोशिश करने लगा.

    ग्रामीणों में भारी आक्रोश
    किशोरी ने आरोपी का पीछा किया और सरेराह चप्पलों से उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान गांव के एक युवक ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया. वीडियो सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला. किशोरी ने बाद में ग्रामीणों को पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

    प्रारंभिक जांच में मामला गंभीर
    सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी ग्राम विकास अधिकारी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. किशोरी और उसके परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला गंभीर प्रतीत हो रहा है और आरोपों की पुष्टि होने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

    मामले में पुलिस ने क्या कहा?
    इस संबंध में एट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि किशोरी का बयान दर्ज किया जा रहा है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है. आरोपी कोंच विकासखंड में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत है. अगर जांच में आरोप सही पाए जाते हैं, तो उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायिक कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस शर्मनाक घटना के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है.

    ग्रामीणों का कहना है कि एक जिम्मेदार पद पर तैनात व्यक्ति द्वारा ऐसा कृत्य करना बेहद निंदनीय है. इससे सरकारी व्यवस्था की साख पर भी सवाल खड़े होते हैं. लोगों ने आरोपी को तत्काल सस्पेंड करने और कठोर सजा देने की मांग की है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here