नई दिल्ली: टीम से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा खुलासा किया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले श्रेयस अय्यर ने टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक ले लिया. इसकी जानकारी उन्होंने बोर्ड को दी थी. इसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में इंडिया-ए की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को सौंपी गई, जबकि पहले मैच में श्रेयस अय्यर ने कप्तानी की थी. अब BCCI का कहना है कि श्रेयस अय्यर कुछ महीने तक इस लंबे फॉर्मेट की क्रिकेट से दूर रहेंगे.
6 महीने टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे श्रेयस अय्यर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक ब्रेक ले लिया था. इस मामले में BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने बड़ा खुलासा किया है.
उन्होंने बताया कि अय्यर को ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट क्रिकेट खेलने के दौरान बार-बार पीठ में ऐंठन और अकड़न का अनुभव हुआ है. इसकी वजह से उन्होंने फिलहाल इस फॉर्मेट से दूरी बना ली है.BCCI सचिव ने बताया कि श्रेयस अय्यर ने BCCI को टेस्ट क्रिकेट से छह महीने का ब्रेक लेने के अपने फैसले के बारे में बता दिया है. अय्यर की कुछ समय पहले यूके में पीठ की सर्जरी हुई थी.
लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं अय्यर
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से ही श्रेयस अय्यर टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. पहले उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया. इसके बाद एशिया कप के लिए भी उनको टीम में जगह नहीं दी गई. वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए उनका भारतीय टीम में चुना जाना लगभग तय था, लेकिन इस बीच उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला कर लिया.
इसकी वजह से वो ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दूसरा अनाधिकारिक मैच में भी नहीं खेल रहे हैं. इस मैच के लिए इंडिया-ए की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को सौंपी गई है. पहले मैच में श्रेयस अय्यर ने इंडिया-ए की कप्तानी की थी. हालांकि इस मैच में वो बल्ले से कुछ कमाल नहीं दिखा पाए थे और केवल 8 रन बनाकर आउट हो गए थे.