More
    Homeराज्ययूपीरहें सतर्क! यूपी के 53 जिलों में आज आंधी-तूफान और बिजली गिरने...

    रहें सतर्क! यूपी के 53 जिलों में आज आंधी-तूफान और बिजली गिरने का अलर्ट

     तापमान में कमी आने से गर्मी से राहत भले ही मिली हो, लेकिन विपरीत मौसम का दुष्प्रभाव झेलना पड़ सकता है। प्रदेश के 53 जिलों में सोमवार को वज्रपात की आशंका जताई गई है। वहीं, 19 जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। कई जिलों में तेज झोंकेदार हवा चलेगी। इसकी गति 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है।

    मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात हो सकता है।

    इन जिलों में भारी बारिश के आसार

    मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इसके अलावा बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत व आसपास के इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है। 24 जून को भी मौसम लगभग ऐसा ही रहेगा। 40 से अधिक जिलों में वज्रपात और 15 से अधिक जिलों में भारी बारिश का अनुमान है।

    यूपी में लू का असर नहीं

    प्रदेशभर में कहीं भी लू का असर नहीं है। सभी जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम है। प्रदेश में अधिकतम तापमान झांसी में सर्वाधिक 36.9 डिग्री सेल्सियस रहा। लखनऊ के तापमान में 3.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। रविवार को राजधानी का तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस रहा। डॉक्टर सिंह ने बताया कि बारिश से प्रदेश को गर्मी से राहत मिलेगी, लेकिन उमस का असर बना रहेगा।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here