More
    Homeराज्ययूपीहनीमून से पहले बड़ा खुलासा: पति ने किया ऐसा कांड, पत्नी रह...

    हनीमून से पहले बड़ा खुलासा: पति ने किया ऐसा कांड, पत्नी रह गई हैरान, 10 दिन में पहुंचा जेल

    लखनऊ : राजधानी लखनऊ में 9 जुलाई को हुई लूट का राजफाश करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना इंदिरानगर क्षेत्र के भूतनाथ मार्केट के पास राजकीय कॉलोनी की है। यहां हरिशचंद्र पांडेय के घर में घुसकर लूट हुई थी। आरोपियों के पास से लूटी गई कान की बालियां बरामद की गई हैं। 

    पकड़े गए आरोपियों में सीतापुर के पर्वतपुर संधना निवासी चिरकू और बरुहा बनौरा चौराहा जालालपुर का मोगली शामिल है। डीसीपी पूर्वी शशांक कुमार सिंह के मुताबिक, चिरकू के पास हनीमून पर जाने के लिए पैसे नहीं थे। इस कारण उसने दोस्त मोगली के साथ लूट की साजिश रची। राजकीय कॉलोनी में पहुंचने पर पहले मकान के पास सन्नाटा दिखा। 

    खुद को एसी मैकेनिक बताया

    यह देख चिरकू ने सचिवालय में अंडर सेक्रेटरी के पद पर तैनात हरिशचंद्र पांडेय के गेट पर दस्तक दी। घर में हरिशचंद्र की पत्नी शशि पांडेय के बाहर आने पर खुद को एसी मैकेनिक बताया। शशि के दरवाजा खोलने पर चिरकू भीतर दाखिल हो गया और उनके जेवर लूट लिए। विरोध पर शशि के गले और हाथ पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद शशि को धक्का दे दिया। इससे उनके सिर पर चोट आ गई।

    एसीपी ए. विक्रम सिंह ने बताया कि चिरकू की वारदात से दस दिन पहले शादी हुई थी। लूट के बाद भी वह इंदिरानगर के समौद्दीपुर में पत्नी के साथ रह रहा था। इससे पहले कि वह हनीमून पर जाता, पुलिस ने उसे बस्तौली तालाब के पास से मोगली के साथ दबोच लिया।

    नशे में किया था चाकू से हमला

    डीसीपी ने बताया कि चिरकू नशे का आदी है। वारदात के समय भी वह नशे में धुत था। उसका मकसद सिर्फ जेवर लूटना था, लेकिन ज्यादा नशा होने के कारण उसने चाकू से हमला कर दिया। चिरकू पर गाजीपुर थाने में चोरी के छह मुकदमे हैं। फरीदीनगर में रह रहे मोगली का आपराधिक इतिहास पुलिस खंगाल रही है।

    गलत साबित हुई घंटी बजाने की थ्योरी

    पीड़ित परिवार ने बताया था कि वारदात से पहले तीन दिन से लगातार डोर बेल बजाई जा रही थी। हालांकि, पुलिस की छानबीन में यह थ्योरी गलत साबित हुई। डीसीपी का कहना है कि आरोपियों ने रेकी भी नहीं की थी। चिरकू के खिलाफ पुलिस गैंगेस्टर और गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जाएगी।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here