More
    Homeराज्यपंजाबपंजाब पुलिस का बड़ा खुलासा: बब्बर खालसा के 5 सदस्य गिरफ्तार, 15...

    पंजाब पुलिस का बड़ा खुलासा: बब्बर खालसा के 5 सदस्य गिरफ्तार, 15 अगस्त से पहले था हमला

    चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बाबर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने राजस्थान के टोंक और जयपुर जिलों से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि यह मॉड्यूल पाकिस्तान स्थित बीकेएल ऑपरेटिव हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के निर्देशों पर, विदेश में मौजूद मन्नू अगवान, गोपी नवांशहरिया और ज़ीशान अख्तर के जरिए संचालित हो रहा था। यह गिरोह 7 अगस्त को नवांशहर में एक शराब की दुकान पर ग्रेनेड हमले के लिए जिम्मेदार था और स्वतंत्रता दिवस से पहले कई हमलों को अंजाम देने की साजिश रच रहा था।

    आतंकियों की हुई पहचान

    डीजीपी यादव ने कहा कि ज़ीशान और बीकेएल मास्टरमाइंड मन्नू अगवान रिंदा के साथ मिलकर इन आरोपियों को हमलों के निर्देश दे रहे थे। हमारी समय रहते की गई कार्रवाई से बड़े हमलों को टाल दिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जयपुर के दिदावता गांव निवासी रितिक नरोलिया और पंजाब के कपूरथला जिले के काला संघियां गांव निवासी सोनू कुमार उर्फ काली के रूप में हुई है। यह कार्रवाई जालंधर काउंटर-इंटेलिजेंस (CI) और नवांशहर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में की गई।

    आतंकियों से क्या क्या मिला

    पुलिस ने आरोपियों से एक हैंड ग्रेनेड, .30 कैलिबर की पिस्तौल (प्रतिबंधित बोर) और गोला-बारूद बरामद किया है। सीआई-जालंधर के एआईजी नवजोत महल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सोनू ने पुलिस पार्टी पर गोली चलाने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की और वह घायल हो गया। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, आपराधिक साजिश और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और इस आतंकी नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here