More
    Homeराजनीतिबिहार चुनाव में BJP का मेगा प्लान: पीएम मोदी और अमित शाह...

    बिहार चुनाव में BJP का मेगा प्लान: पीएम मोदी और अमित शाह करेंगे ताबड़तोड़ प्रचार

    बिहार चुनाव को लेकर हलचल बनी हुई है. पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया आज शुक्रवार को खत्म हो रही है. नामांकन प्रक्रिया खत्म होते ही राजनीतिक रैलियों का सिलसिला भी तेज हो जाएगा. बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री कल गुरुवार को ही पटना पहुंच चुके हैं और आज उनकी एक जनसभा भी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी बिहार आने का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है. ऐसे में अगले कुछ दिनों में बिहार में राजनीतिक हलचल काफी तेज होने वाली है.

    बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी के बिहार में 10 कार्यक्रम तय कर लिए गए हैं. हालांकि पीएम मोदी के कार्यक्रम का अभी खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि पीएम अगले कुछ दिनों में जनसभा के लिए बिहार का दौरा करने वाले हैं. इस बीच अमित शाह बिहार की राजधानी पटना में बने हुए हैं. वह गुरुवार को विधानसभा चुनाव से संबंधित कई कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे. अमित शाह आज दोपहर 3.30 बजे पटना के गांधी मैदान के ज्ञान भवन में प्रबुद्धजन सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में भाषण देंगे.

    40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी
    चुनाव प्रचार को लेकर बीजेपी पूरी तैयारी में जुट गई है. पार्टी ने गुरुवार को बिहार में चुनाव प्रचार के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा के अलावा 5 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, मुख्यमंत्री मोहन यादव और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नाम भी शामिल हैं.

    पटना में गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने बताया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए)के सहयोगी दल बिहार में जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार की अगुवाई में चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने यह भी साफ किया कि चुनाव के बाद अगली सरकार का नेतृत्व कौन करेगा, इसका फैसला निर्वाचित विधायकों द्वारा लिया जाएगा.

    आज खत्म हो रही नामांकन प्रक्रिया
    अमित शाह ने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए उन्हें एक बड़ा समाजवादी नेता करार दिया और कहा कि जनता दल यूनाइटेड के प्रमुख की राजनीति हमेशा कांग्रेस विरोधी रही है. वह जेपी आंदोलन के एक अगुवा नेता थे और उन्होंने इमरजेंसी के दौरान कांग्रेस के खिलाफ जंग भी लड़ी थी.

    बिहार में पहले दौर की वोटिंग के लिए शुक्रवार (17 अक्टूबर) को नामांकन प्रक्रिया खत्म हो रही है. 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए 2 चरणों में (6 नवंबर और 11 नवंबर) मतदान कराया जा रहा है. वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here