More
    Homeराज्यछत्तीसगढ़घासीदास जयंती पर वैशाली नगर में खुलेगा कंबल बैंक, जरूरतमंदों को मिलेगी...

    घासीदास जयंती पर वैशाली नगर में खुलेगा कंबल बैंक, जरूरतमंदों को मिलेगी ठंड से राहत

    भिलाई : नगर के वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में ठंड से राहत दिलाने की दिशा में एक सराहनीय पहल की जा रही है। वैशाली नगर कंबल बैंक की शुरुआत 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर की जाएगी। इस कंबल बैंक का उद्घाटन विधायक रिकेश सेन द्वारा विधायक कार्यालय, जीरो रोड, शांति नगर भिलाई में किया जाएगा। इसका उद्देश्य गरीबों, बेघरों, वृद्धों और दीन-दुखियों को कड़ाके की ठंड से बचाना है।

    विधायक रिकेश सेन ने बताया कि गुरु घासीदास का मूल संदेश “मनखे-मनखे एक समान” है, जिसका अर्थ है कि सभी मनुष्य बराबर हैं और समाज में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरु घासीदास ने सत्य, अहिंसा, समानता और सामाजिक समरसता का मार्ग दिखाया, साथ ही छुआछूत, नशा और हिंसा जैसी कुरीतियों के त्याग पर बल दिया। कंबल बैंक की शुरुआत भी इसी समतामूलक सोच से प्रेरित है।

    उन्होंने कहा कि सर्दियों में बेघर और निर्धन लोगों के लिए कंबल केवल गर्माहट ही नहीं, बल्कि जीवन रक्षक सहारा भी होता है। कंबल हाइपोथर्मिया और शीतदंश जैसी गंभीर बीमारियों से बचाने में मदद करता है और मानसिक सुरक्षा का एहसास भी देता है। इसी सोच के साथ वैशाली नगर कंबल बैंक की स्थापना की जा रही है, ताकि क्षेत्र में कोई भी जरूरतमंद ठंड में ठिठुरने को मजबूर न हो।

    यह कंबल बैंक एक सामुदायिक और धर्मार्थ पहल के रूप में कार्य करेगा। जरूरतमंद और निर्धन लोग सीधे विधायक कार्यालय स्थित कंबल बैंक पहुंचकर कंबल प्राप्त कर सकेंगे। यह पहल न केवल मानवीय संवेदना को मजबूत करेगी, बल्कि समाज में सहयोग और सेवा की भावना को भी आगे बढ़ाएगी।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here