More
    Homeराज्यछत्तीसगढ़दुल्हन ने पति को 30 दिन में 4 बार मारने की कोशिश...

    दुल्हन ने पति को 30 दिन में 4 बार मारने की कोशिश की, चौथी बार में मिली ‘सफलता’

    छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक दूल्हा बड़े ही चाव से दुल्हनिया को ब्याह कर घर लाया. लेकिन जानता नहीं था कि जिसके साथ वो 7 जन्मों का ख्वाब देख रहा है, वो ही उसकी जान ले लेगी. यह दुल्हन सोनम रघुवंशी की तरह ही निकली, जिसने अपने पति को बेरहमी से मार डाला. बलरामपुर की दुल्हन लेकिन सोनम से थोड़ा आगे निकली. उसने शादी के 30 दिन के अंदर तीन बार पति को मारने की कोशिश की. चौथी बार चिकन में जहर मिलाकर पति को दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

    पुलिस ने इस नई नवेली कातिल बहू को पकड़ कर जेल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक, 22 साल के बुद्नाथ की शादी 11 मई को बलरामपुर के बिशनपुर गांव की सुनीता से हुई थी. शादी के बाद सुनीता कुछ दिन तक को दुल्हनियां ससुराल में रही, फिर बहाना लगाकर मायके चली गई. ससुराल वाले उसे बार-बार वापस बुलाने लगे, मगर दुल्हन वापस आना ही नहीं चाहती थी.

    दूल्हा और उसका परिवार दुल्हन के गांव पहुंच गया. उससे वजह जानने की कोशिश की. मगर दुल्हन कुछ न बोली. थक-हारकर दूल्हे के परिवार ने 5 जून को पंचायत बुलाई. पंचायत में हुए फैसले के बाद सुनीता को ससुराल आना पड़ा. सुनीता वापस तो आ गई लेकिन अब वो दूल्हे से छुटकारा चाह रही थी. वो पति के साथ रहना ही नहीं चाहती थी. कुछ पूछो तो बताती भी नहीं थी. बस खामोश रहती थी.

    पसंद नहीं था पति का चेहरा

    दरअसल, सुनीता को अपना पति पसंद ही नहीं था. उसे पति की शकल से नफरत थी. उसने शादी के लिए इनकार भी किया था, मगर घर वालों के कहने पर सुनीता ने उसी लड़के से शादी कर ली. शादी के तीन-चार दिन बाद से ही सुनीता अपने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रचने लगी थी. उसने पहले भी तीन बार पति को मारने के प्रयास किए पर वह नाकाम रही थी.

    चिकन करी में मिलाया जहर

    पंचायत के बाद जब सुनीता ससुराल आ रही थी, तो वह पहले बाजार गई. उसने बाजार से कीड़े मारने की दवा खरीदी. फिर ससुराल जाकर अपने पति के लिए डिनर में चिकन करी बनाई. चिकन में सुनीता ने जहर मिला दिया. इस बात से बेखबर पति ने चिकन खा लिया और उसकी मौत हो गई. अगले दिन दूल्हे की मां ने पुलिस को शिकायत दी और बताया- मेरा बेटा खाना खाकर सोया, फिर उठा ही नहीं. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में लिया और पूछताछ की. पुलिस महिला से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सब कबूल कर लिया.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here