More
    Homeखेलबजट फ्रेंडली क्रिकेट: सिर्फ ₹60 में स्टेडियम सीट, फैंस के लिए खुशखबरी

    बजट फ्रेंडली क्रिकेट: सिर्फ ₹60 में स्टेडियम सीट, फैंस के लिए खुशखबरी

    नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मैच ईडन गार्डन्स में 14 नवंबर से खेला जाएगा और इस मुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री दीपावली से ही शुरू हो रही है. हैरानी की बात ये है कि इस मैच के टिकट की शुरुआती कीमत सिर्फ 60 रुपये है. बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने रविवार को ये खुशखबरी फैंस को दी.

    क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने बताया कि फैंस डिस्ट्रिक्ट बाय जोमैटो ऐप के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं, जिनकी कीमत 60 रुपये प्रतिदिन (पांचों दिन के लिए 300 रुपये) से शुरू होकर 250 रुपये प्रतिदिन (पूरे मैच के लिए 1,250 रुपये) तक है.

    भारत और दक्षिण अफ्रीका की सीरीज की बात करें तो कोलकाता के बाद अगला टेस्ट मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी में होगा. इसके बाद तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

    साउथ अफ्रीका ने पिछली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अपने नाम की थी. फाइनल में उसने ऑस्ट्रेलिया को हराया था. ऐसे में टीम इंडिया के लिए ये सीरीज मुश्किल होगी. खासतौर पर तब जब उसने न्यूजीलैंड से अपने ही घर पर टेस्ट सीरीज 0-3 से गंवाई है.

    वनडे सीरीज का आगाज 30 नवंबर से होगा. जिसके मुकाबले रांची, रायपुर और विशाखापट्टनम में होंगे. वहीं पांच मैचों की टी20 सीरीज 9 दिसंबर से शुरू होगी. मैच कटक, न्यू चंडीगढ़, धर्मशाला, लखऊ और अहमदाबाद में खेले जाएंगे.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here