More
    Homeखेलमुंबई एयरपोर्ट पर बुमराह का फूटा गुस्सा, पैपराजी पर बोले- ‘बस मुझे...

    मुंबई एयरपोर्ट पर बुमराह का फूटा गुस्सा, पैपराजी पर बोले- ‘बस मुझे गाड़ी तक जाने दो’

    नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आमतौर पर मैदान पर बेहद शांत और संयमित रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने मुंबई एयरपोर्ट पर अपना आपा खो दिया। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में बुमराह को एयरपोर्ट से बाहर निकलते वक्त देखा गया, जहां फोटोग्राफर्स की भीड़ ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया।

    वीडियो में साफ दिख रहा है कि बुमराह भीड़ से परेशान होकर कहते हैं, 'मैंने बुलाया ही नहीं, तुम किसी और के लिए आए हो, वो आ रहे होंगे।' इसके बावजूद पैपराजी लगातार उनसे फोटो की रिक्वेस्ट करते रहे। फोटोग्राफर्स ने कहा, 'बुमराह भाई, आप तो दिवाली बोनस हैं।'

    जब बुमराह बार-बार उनसे दूरी बनाने की कोशिश कर रहे थे, तभी एक फोटोग्राफर ने मजाकिया लहजे में कहा, 'बुमराह भाई, आप बोनस में मिले हो हमें दिवाली के।' हालांकि बुमराह उस कमेंट से ज्यादा प्रभावित नहीं हुए और शांत स्वर में जवाब दिया, 'अरे भाई, मेरी गाड़ी के पास जाने दो मुझे।' इसके बाद वो बिना कुछ बोले अपनी कार की ओर बढ़ गए।
     
    मैदान पर भी दिखा बुमराह का गुस्सा
    यह पहली बार नहीं है जब बुमराह ने अपनी झुंझलाहट जाहिर की हो। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन डीआरएस विवाद के दौरान उन्होंने अपनी नाराजगी साफ जाहिर की थी। घटना तब हुई जब बुमराह की एक तेज गेंद वेस्टइंडीज के बल्लेबाज कैम्पबेल के पैड्स पर लगी। अंपायर ने नॉट आउट दिया, लेकिन भारत ने रिव्यू लिया। रीप्ले में साफ दिखा कि गेंद स्टंप्स पर जा रही थी, लेकिन थर्ड अंपायर को इम्पैक्ट का स्पष्ट सबूत नहीं मिला, जिसके कारण ऑन-फील्ड अंपायर का निर्णय कायम रहा।

    नतीजा यह हुआ कि बुमराह को वह सफलता नहीं मिली। तभी वो अंपायर की ओर मुड़कर बोले, 'आप जानते हैं कि यह आउट है, लेकिन तकनीक इसे साबित नहीं कर सकती।' उनकी यह टिप्पणी स्टंप माइक में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here