More
    Homeराज्ययूपीजान जोखिम में: गूगल मैप के भरोसे चले और अधूरे पुल पर...

    जान जोखिम में: गूगल मैप के भरोसे चले और अधूरे पुल पर लटक गई कार

    अगर आप गूगल मैप के सहारे सफर कर रहे हैं तो थोड़ा सावधान रहा रहिए, क्योंकि रास्ते में कहीं भी ये आपको धोखा दे सकता है. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि आए दिन इसकी वजह से हो रहे हादसों के कारण इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. ताजा मामला यूपी के महाराजगंज जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र का है. गोरखपुर-सोनौली हाईवे पर एक फ्लाईओवर बन रहा है. गूगल मैप के सहारे सफर कर रहे तीन लोग अचानक फ्लाईओवर पर जा पहुंचे और उनकी कार दूसरी तरफ फ्लाईओवर के अधूरे हिस्से में जा गिरी. गनीमत रही कि हादसे में सभी बाल-बाल बच गए.

    घटना बीते रविवार रात करीब एक बजे की है. लखनऊ नंबर की एक कार गोरखपुर से सोनौली बॉर्डर की ओर जा रही थी. बताया जा रहा है कि ड्राइवर गूगल मैप की मदद से रास्ता तलाश रहा था, लेकिन मैप ने उन्हें सीधे निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर चढ़ा दिया. फ्लाईओवर का एक हिस्सा बन चुका था, जबकि दूसरे सिरे पर अभी मिट्टी डालकर काम चल रहा था. जैसे ही कार उस अधूरे हिस्से में पहुंची, वह पुल के किनारे जाकर लटक गई.

    कार सवार सभी लोग सुरक्षित

    कार में सवार तीनों लोग गोरखपुर के रहने वाले हैं और पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फरेंदा कोतवाल प्रशांत कुमार पाठक ने बताया कि तत्काल राहत कार्य शुरू किया गया और कार्यदायी संस्था की मदद से कार को नीचे उतार लिया गया.

    हालांकि यह एक बड़ी लापरवाही का मामला उभरकर बनकर सामने आया है. गूगल मैप पर निर्भरता और निर्माण स्थल पर पर्याप्त संकेत न होना हादसे की बड़ी वजह मानी जा रही है. गनीमत रही कि समय रहते कार रुक गई, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

    न तो कोई बैरिकेडिंग थी, न डायवर्जन का संकेत

    वहीं स्थानीय लोगों बताया कि कार्यदायी संस्था की लापरवाही के चलते फ्लाईओवर पर न तो कोई बैरिकेडिंग थी, न डायवर्जन का संकेत और न ही पर्याप्त साइन बोर्ड. ऐसे में तेज रफ्तार से गूगल मैप के निर्देशों का पालन करते हुए जा रहे वाहन सीधे अधूरे पुल पर चढ़ सकते हैं. इससे पहले भी इस स्थान पर हादसे हो चुके हैं. लोगों ने निर्माण एजेंसी और प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं.

    बरेली में गई थी तीन लोगों की जान

    बता दें कि यूपी के बरेली जिले में गूगल मैप के गलत निर्देशों के कारण एक दर्दनाक हादसा हुआ था. तीन लोग कार में सवार होकर जा रहे थे, लेकिन गूगल मैप ने उन्हें एक अधूरे पुल का रास्ता दिखा दिया, जिससे कार पुल से गिर गई और तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here