More
    Homeराजनीति दिल्ली में मोदी सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस का हल्ला

     दिल्ली में मोदी सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस का हल्ला

    नई दिल्ली। केंद्र में बीजेपी की मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के  एक साल पूरा हो गया। इस मौके पर भारतीय युवा कांग्रेस ने  राजधानी दिल्ली में जोरदार प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार की नीतियों और विफलताओं के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कई गंभीर आरोप लगाए। प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हुजूम ने रायसीना रोड की ओर बढ़ने की कोशिश की, लेकिन दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें पहले ही रोका दिया। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा अगर हम मोदी सरकार के बीते 11 वर्षों को देखें, तो एक बात साफ है कि, हर बार पीएम मोदी ने सिर्फ सरेंडर ही किया है। उन्होंने काला धन लाने, बेरोजगारी मिटाने, किसानों की आमदनी दोगुनी करने और दुश्मन देशों को सबक सिखाने जैसे बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन आज हर वादा सिर्फ डायलॉग बनकर रह गया है। चिब ने सरकार के नया भारत के नारे पर तंज कसते हुए कहा कि अगर यही नया भारत है, तो हम आग्रह करते हैं कि देश को बख्श दीजिए, क्योंकि आपकी कायरता ने युवा पीढ़ी को सिर्फ भाषण और अभिनय सिखाया है, जिम्मेदारी नहीं। इस मौके पर दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा ग्यारह वर्षों से देश एक ऐसी सरकार के हवाले है जो हर मोर्चे पर नाकाम रही है। पीएम मोदी को डर है कि, कहीं लोग उनसे बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी, महिला सुरक्षा, गिरता रुपया, डांवाडोल अर्थव्यवस्था, आर्थिक असमानता, मणिपुर, पुलवामा से लेकर पहलगाम आदि जैसे तमाम मुद्दों पर सवाल न पूछ लें। इन मुद्दों को लेकर उनकी चुप्पी उनके डर को दर्शाती है। उन्हें सिर्फ ‘मन की बात’ करनी आती है, ‘जन की बात’ सुनना नहीं। लाकड़ा ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने जानबूझकर लोकतांत्रिक मूल्यों की अनदेखी की और अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए झूठ का सहारा लिया।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here