More
    Homeराजस्थानजयपुरफर्जीवाड़ा कर बने डॉक्टर! NEET-UG 2023 में प्रॉक्सी बिठाकर पास हुए छात्र...

    फर्जीवाड़ा कर बने डॉक्टर! NEET-UG 2023 में प्रॉक्सी बिठाकर पास हुए छात्र पर CBI का शिकंजा, FIR दर्ज

    बॉलीवुड की लोकप्रिय फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ जैसा मामला हकीकत में भी देखने को मिला, जब एक मेडिकल छात्र NEET (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) UG-2023 में कथित तौर पर किसी अन्य अभ्यर्थी की जगह उपस्थित हुआ और जिस अभ्यर्थी की जगह उसने परीक्षा दी, बाद में उसे एमबीबीएस पाठ्यक्रम में दाखिल भी मिल गया.

    अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने राजस्थान के जालौर जिले के निवासी विकास के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि सात मई 2023 को द्वारका के सेक्टर-12 स्थित केंद्रीय विद्यालय में आयोजित हुई नीट-यूजी में विकास जोधपुर के प्रवीण गोदारा की जगह उपस्थित हुआ था.

    प्राथमिकी में आरोपी के तौर पर प्रवीण गोदारा को भी नामजद किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि सिरोही के डॉ. भीम राव आंबेडकर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस पाठ्यक्रम में दूसरे वर्ष का छात्र विकास कथित तौर पर नीट-यूजी 2023 में उपस्थित हुआ और उत्तर पुस्तिकाओं पर प्रवीण गोदारा के हस्ताक्षर और लिखावट की नकल की.

    सरकारी मेडिकल कॉलेज में मिला एडमिशन

    अभ्यर्थी के तौर पर प्रवीण परीक्षा में कथित तौर पर पास भी हो गया और इससे उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित सरकारी आयुर्विज्ञान संस्थान के एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवीण गोदारा के लिए सीट सुरक्षित हो गई. एक अधिकारी ने कहा, यह भी पता चला है कि दोनों वर्तमान में अपने-अपने मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस पाठ्यक्रम की पढ़ाई कर रहे हैं.

    दोनों मेडिकल छात्रों पर CBI ने दर्ज की FIR

    संघीय जांच एजेंसी ने दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश), 419 (प्रतिरूपण द्वारा धोखाधड़ी) और 467 (जालसाजी) सहित कई अन्य धाराओं तथा भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here