More
    Homeखेलडब्ल्यूटीसी फाइनल के पांचों दिन बारिश के आसार

    डब्ल्यूटीसी फाइनल के पांचों दिन बारिश के आसार

    नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 जून 2025 से लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाना है। अभी तक कुल दो डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें एक बार न्यूजीलैंड ने जीत और एक बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है।

    पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर ये खिताब जीता था और इस बार कंगारू टीम की नजरें लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतने पर होगी। वहीं टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका पहली बार इस खिताब को जीतने की कोशिश करेगी। इस खिताबी भिड़ंत से पहले लंदन के लॉड्स का मौसम फैंस को डरा रहा हैं। मैच के पांचों दिन बारिश के आसार बने हुए हैं।

    लंदन में अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम?

    दरअसल, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 जून 2025 से होने जा रहे डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच के पांचों दिन लंदन में बारिश के आसार हैं।

    अगर डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच में बारिश होती है, तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के मुकाबले के लिए 16 जून का दिन भी रिजर्व-डे के लिए रखा गया हैं, लेकिन अगर मैच लगातार बारिश होने या मैच ड्रॉ रहता है, तो फिर दोनों ही टीमें डब्ल्यूटीसी फाइनल का खिताब उठाएगी। ऐसे में जानते हैं लंदन के अगले पांच दिनों का मौसम कैसा रहेगा?

    डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 के दूसरे दिन (12 जून 2025) को सबसे ज्यादा बारिश होने की संभावना हैं। मौसम वेबसाइट accuweather के अनुसार, लंदन के लॉड्स में 12 जून को सबसे ज्यादा 61% बारिश होने के चांस हैं। मैच के पहले दिन (11 जून 2025) 8 प्रतिशत बारिश होने की संभावना हैं, जबकि तीसरे दिन 25 पर्सेंट और चौथे और पांचवें दिन 2% और 17% उम्मीदें हैं।

    डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 में  बारिश के आसार

    तारीखबारिशतापमानहवाएं
    11 जून 20258%25/1516 km/h
    12 जून 202561%24/1514 km/h
    13 जून 202525%26/1611 km/h
    14 जून 20252%23/1319 km/h
    15 जून 2025 17%22/1313 km/h

     

    कैसा खेलेगी लॉड्स की पिच?

    ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 का मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। लंदन के इस मैदान पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मदद मिलती है। लॉडर्स मैदान की पिच की बात करें तो पारी की शुरुआत में तेज गेंदबाजों स्विंग मिल सकती है। स्पिनर्स इस मैदान पर अपनी फिरकी का जादू दिखाने में ज्यादा कामयाब नहीं हो पाते हैं। बीच के ओवरों में इस मैदान पर ज्यादा रन बनते हैं।

    दोनों टीमें इस प्रकार-

    दक्षिण अफ्रीका: टोनी डी जोरजी, रयान रिकेल्टन, एडन माक्ररम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन, वियान मुल्डर, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी

    ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, कैमरून ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन, मैट कुहनेमैन

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here