More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशआयुष चिकित्सा अधिकारी संघ के अधिवेशन में शामिल होंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन...

    आयुष चिकित्सा अधिकारी संघ के अधिवेशन में शामिल होंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

    मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से राजपत्रित आयुष चिकित्सा अधिकारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने उनके निवास पर भेंट की।

    प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश में नवीन आयुर्वेद कॉलेजों की स्थापना तथा आयुष पद्धतियों के समग्र विकास के लिए मुख्यमंत्री जी का अभिनंदन किया एवं संघ के आगामी अधिवेशन हेतु आमंत्रण भी प्रदान किया।

    माननीय मुख्यमंत्री जी ने आयुष विभाग के चिकित्सा अधिकारियों द्वारा किए जा रहे रुग्ण परीक्षण, वेलनेस सेवाओं, ओपीडी व आईपीडी में निरंतर वृद्धि तथा आयुष विभाग को प्राप्त स्कॉच अवार्ड की सराहना की। उन्होंने संघ के अधिवेशन में सम्मिलित होने हेतु अपनी सहमति भी प्रदान की।

    मुख्यमंत्री जी ने सचिव महोदय से चर्चा उपरांत अधिवेशन एवं वैज्ञानिक संगोष्ठी की नई तिथि शीघ्र निर्धारित करने का आश्वासन दिया।

    संघ के प्रतिनिधि मंडल में डॉ. शशांक झा (प्रदेश अध्यक्ष), डॉ. अनिल वर्मा (महासचिव), डॉ. सैयद शाहिद अली (संयोजक), डॉ. प्रवीण रघुवंशी, डॉ. जितेंद्र जैन, डॉ. रश्मि त्रिपाठी एवं डॉ. श्रीराम चतुर्वेदी उपस्थित रहे।

    संघ के पदाधिकारियों ने प्रदेशभर के आयुष चिकित्सा अधिकारियों से आह्वान किया है कि वे संगठन को मजबूत बनाने और अधिवेशन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में सक्रिय सहयोग करें, ताकि माननीय मुख्यमंत्री जी की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here