More
    Homeराजनीतिमुख्यमंत्री मोहन यादव का चुनावी दौरा: आज तीन विधानसभाओं में प्रचार

    मुख्यमंत्री मोहन यादव का चुनावी दौरा: आज तीन विधानसभाओं में प्रचार

    देवघर।  बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार जारी है. सीएम मोहन यादव भी प्रचार में जुटे हुए हैं. मुख्यमंत्री शनिवार को तीन विधानसभाओं फुल्लीडुमर, पिपरा और बोधगया में जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम का बिहार में धुआंधार प्रचार जारी है. मोहन यादव का नाम बीजेपी स्टार प्रचारक की लिस्ट में शामिल हैं.

    सीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

    सीएम मोहन यादव सुबह 11 बजे भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से झारखंड के देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. देवघर एयरपोर्ट से सीएम 11.10 बजे बिहार के बांका के लिए रवाना होंगे. यहां सीएम बेलहर विधानसभा के फुल्लीडुमर मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 12.30 बजे बेलहर से मोतिहारी जाएंगे. यहां पिपरा विधानसभा क्षेत्र के बालाकोठी हाई स्कूल ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पिपरा से गयाजी के लिए सीएम दोपहर 2 बजे रवाना होंगे. गयाजी जिले की बोधगया विधानसभा गजाधरपुर मैदान में सभा करेंगे.

    बिहार में मुख्यमंत्री का धुआंधार प्रचार

    बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीएम मोहन यादव का धुआंधार प्रचार जारी है. इससे पहले पटना, पश्चिम चंपारण, सहरसा, गयाजी, बांका और मधेपुरा में चुनाव प्रचार कर चुके हैं. सीएम बीजेपी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं. सेकंड फेस के लिए प्रचार जोर-शोर से जारी है. दूसरे चरण के लिए वोटिंग 11 नवंबर को होगी और दोनों चरणों के परिणाम 14 नवंबर को जारी किए जाएंगे. सीएम दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में भी चुनाव प्रचार कर चुके हैं.इन चुनावों में बीजेपी को सीएम के प्रचार से काफी मदद मिली थी. अब बिहार में अपनी दमदार छवि का असर दिखा रहे हैं. सीएम, यादव समाज से आते हैं और ओबीसी भी हैं. बिहार में करीब 14 फीसदी यादव है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here