More
    Homeदेशदो दिवसीय काशी दौरे पर पीएम मोदी, विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

    दो दिवसीय काशी दौरे पर पीएम मोदी, विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार की शाम को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (बनारस) पहुंचे. प्रधानमंत्री बिहार के भभुआ से चुनावी सभा करने के बाद शाम पांच बजे बाबतपुर लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे तो उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वह सड़क मार्ग से बरेका गेस्ट हाउस रवाना हो गए. इस रोड शो के दौरान पीएम मोदी का जगह-जगह स्वागत किया गया. वहीं, पीएम मोदी शनिवार की सुबह बनारस रेलवे स्टेशन से वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. वह अपने संसदीय क्षेत्र से ही वर्चुअली लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत ट्रेनों को जनता की सेवा के लिए समर्पित करेंगे.

    पार्टी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह किया स्वागत
    वाराणसी (बनारस) पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से बीएलडब्ल्यू स्थित गेस्ट हाउस के लिए रवाना हुए. इस दौरान उनका काफिला बाबतपुर से हरहुआ होते हुए गिलट बाजार, जेपी मेहता, फुलवरिया फ्लाईओवर होते हुए बरेका पहुंचा. रास्ते में कई जगह स्थानीय लोगों सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी के काफिले के दौरान सड़क के दोनों किनारे हाई सिक्योरिटी दिखी, जो ट्रैफिक के साथ स्थानीय लोगों को भी मैनेज करती दिखी.

    मोदी-मोदी और हर-हर महादेव के लगे नारे
    मोदी के स्वागत वाराणसी यानी काशी के लोगों का उत्साह देखते बन रहा था. बच्चों, युवाओं बुजुर्गों ने पीएम के काफिले का स्वागत मोदी-मोदी और हर-हर महादेव के नारों के साथ किया. जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और उनके काफिले पर पुष्पवर्षा की गयी. बताया जाता है कि हवाई अड्डे से बरेका जाते समय प्रधानमंत्री के काफिले पर जगह-जगह फूलों की वर्षा की गई. इस दौरान पूरा मार्ग केसरिया और तिरंगे रंगों की रोशनी से सजाया गया था. वहीं पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक स्तर पर तैयारी की गयी है.

    4 नई वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
    प्रधानमंत्री मोदी आठ नवंबर को वाराणसी से देश को 4 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात देंगे. इनमें सबसे प्रमुख ट्रेन वाराणसी से खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस होगी, जो काशीवासियों और पूर्वांचल के लिए एक बेहतरीन सेवा मानी जा रही है. इसके अलावा प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीन अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे. इनमें लखनऊ से सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, फिरोजपुर से दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, एर्नाकुलम से बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस, प्रधानमंत्री इस अवसर पर बनारस स्टेशन पर मौजूद गणमान्य लोगों से संवाद भी कर सकते हैं.

    विशेष ट्रेनों की तुलना में दो घंटे 40 मिनट का बचेगा समय
    बताया जा रहा है कि बनारसखजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन से धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को एक नया आयाम मिलेगा. यह ट्रेन वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट और खजुराहो जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों को आपस में जोड़ेगी. नयी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन वर्तमान में चल रही विशेष ट्रेनों की तुलना में करीब दो घंटे 40 मिनट का समय बचाएगी. इससे यात्रियों को तेज, आरामदायक और आधुनिक यात्रा का अनुभव मिलेगा. साथ ही यह ट्रेन यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल खजुराहो तक श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुगम पहुंच प्रदान करेगी, जिससे पर्यटन उद्योग को नया आयाम और आर्थिक गति मिलेगी.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here