More
    Homeराजनीतिचिराग ने अफवाहों पर लगाया विराम, आगामी चुनाव में एनडीए का सीएम...

    चिराग ने अफवाहों पर लगाया विराम, आगामी चुनाव में एनडीए का सीएम चेहरा नीतिश 

    पटना । बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सरगर्मी तेज है। इस बीच एनडीए के सीएम चेहरे पर केंद्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हर दल के कार्यकर्ता अपने नेता को सर्वोच्च पद पर देखना चाहता हैं। मगर किसी एक दल के कहने से कुछ नहीं होता है। गठबंधन के अंदर मुख्यमंत्री के चेहरे पर सभी पार्टियों की सहमति जरूरी होती है। आगामी चुनाव में यह सहमति नीतीश कुमार के नाम पर बन गई है। उनके नेतृत्व में ही एनडीए चुनाव मैदान में उतरेगा।  चिराग पासवान ने एक इंटरव्यू में ये बातें कहीं। दरअसल, लोजपा (रामविलास) के नेता और कार्यकर्ता पासवान को मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट कर रहे हैं। पटना में हाल ही में इस संबंध में पोस्टर भी लगाए गए। इससे सियासी पारा गर्मा गया। इस पर चिराग ने दो टूक कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही सीएम उम्मीदवार हैं। इसमें कहीं कोई वैकेंसी नहीं है।
    पासवान ने कहा कि जब उन्होंने एनडीए में वापसी की थी, तब ही उन्हें पता था कि नीतीश ही मुख्यमंत्री उम्मीदवार रहने वाले है। उनकी फिलहाल मुख्यमंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं है। वह बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट पर काम कर रहे हैं। उनकी प्राथमिकता बिहार को विकसित राज्य बनाने की है। बाद के चुनावों में सीएम पद की दावेदारी पर चिराग ने कहा कि उन्होंने अपने और अपनी पार्टी के लिए कई लक्ष्य तय कर रखे हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here