मुंबई: चिरंजीवी साउथ के बेहतरीन अभिनेता हैं। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में 47 साल पूरे कर लिए हैं। सिनेमा जगत में लगभग पांच दशक पूरे होने पर वह जश्न मना रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया एक पोस्ट लिखी है। इसमें उन्होंने अपने फैंस और करीबियों का अभार व्यक्त किया है।

चिरंजीवी ने जताया दर्शकों का आभार
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में चिरंजीवी ने लिखा 'मुझे पहले कोनिडेला शिवशंकर वरप्रसाद के नाम से जाना जाता था, फिल्म 'प्रणाम खरीदू' से आपने मुझे चिरंजीवी नाम दिया। आज सिनेमा में मुझे 47 साल पूरे हो चुके हैं। इस फिल्म ने एक अभिनेता के रूप में मुझमें जान फूंक दी। आपने मुझे अपने बेटे, परिवार के सदस्य और मेगास्टार के रूप में हमेशा प्यार किया है। मैं इसके लिए तेलुगु सिनेमा के दर्शकों का हमेशा आभारी रहूंगा। मैंने अब तक 155 फिल्में पूरी कर ली हैं… इसका कारण आपका 'प्यार' है।
फैंस को समर्पित किए पुरस्कार
चिरंजीवी ने अपने पुरस्कार और उपलब्धियां अपने फैंस को समर्पित कीं और कहा 'ये आप सभी के हैं, आपने मुझे दिए हैं। मैं कामना करता हूं कि हमारे बीच का यह प्रेम-बंधन इसी तरह हमेशा बना रहे।'
इस पोस्ट के साथ, अभिनेता ने अपनी पहली फिल्म का पोस्टर भी साझा किया, जो 1978 में रिलीज हुई थी।
पवन कल्याण ने जताया उत्साह
चिरंजीवी के इंडस्ट्री में 47 वर्ष पूरे होने पर जहां फैंस उत्साहित दिखे, वहीं उनके भाई, अभिनेता-राजनेता पवन कल्याण सबसे बड़े चीयरलीडर बने।
अपने बड़े भाई के साथ दिल को छू लेने वाली तस्वीरों के साथ पवन कल्याण ने लिखा कि चिरंजीवी की पहली फिल्म की रिलीज के दौरान वह स्कूल में पढ़ रहे थे।
अभिनेता ने भाई की तारीफ की
पवन कल्याण ने लिखा 'हम कनकमहल थिएटर गए और उस दिन मुझे जो खुशी मिली, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। उनके 47 साल के फिल्मी सफर में, यह प्रेरणादायक है कि कैसे उन्होंने हर क्षेत्र में छलांगें मारी हैं। मां दुर्गा उन्हें कामयाबी और सेहत के साथ लंबी उम्र दें। साथ ही, हम आने वाले वर्षों में उन्हें और भी कई भूमिकाओं में देखना चाहते हैं। उनके लिए, रिटायरमेंट जैसी कोई चीज नहीं है।
पवन कल्याण और चिरंजीवी का काम
काम की बात करें तो, पवन कल्याण अगली बार फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' में नजर आएंगे। चिरंजीवी के पास 'विश्वम्भर', 'मेगा 157' और 'मेगा 158' सहित कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं।


