More
    Homeमनोरंजनमुंबई पुलिस की सख्ती: राज कुंद्रा के खास राजेंद्र भुटाडा से होगी...

    मुंबई पुलिस की सख्ती: राज कुंद्रा के खास राजेंद्र भुटाडा से होगी पूछताछ

    मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा इन दिनों मुश्किलों में फंसे हुए हैं। उनपर 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के का आरोप है, जिस मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है। अब इस केस में EOW ने उनके एक करीबी को समन भेजा है, जो उनके प्रबंधन को संभालता है। चलिए जानते हैं आखिर कौन है वो। 

    25 सितंबर को होगी पूछताछ
    मुंबई पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में राज कुंद्रा के रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल राजेंद्र भुटाडा को समन भेजा है। इस मामले में उनसे 25 सितंबर को पूछताछ की जाएगी। 

    अभी तक क्या हुआ?
    ईओडब्ल्यू ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ बीते दिनों लुक आउट सर्कुलर जारी किया था, ताकि दोनों की यात्रा का विवरण मिल सके। ईओडब्ल्यू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की थी कि राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के ऑडिटर को भी पूछताछ के लिए समन जारी किया गया था। अब आए दिन इस खबर पर नई-नई अपडेट आ रही है। 

    क्या है पूरा मामला?
    दरअसल, कुंद्रा के खिलाफ मुंबई के जुहू पुलिस थाने में केस दर्ज कराया गया था। लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज के डायरेक्टर का कहना है कि 2015 से 2023 के बीच उन्होंने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड में 60.48 करोड़ रुपये लगाए थे। उनका इल्जाम है कि शिल्पा और राज ने इस पैसे को कंपनी में लगाने के बजाए खुद पर खर्च कर लिए।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here