पटना/दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने सोमवार को बिहार में राहुल गांधी की पदयात्रा पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि यह तथाकथित फोटो-ऑप पदयात्रा सिर्फ कुछ इण्डी गठबंधन के गुटों के साथ मिलकर बांग्लादेशी घुसपैठियों की रक्षा करने का अभियान है। अपने बयान में चुघ ने सवाल उठाया कि विपक्ष के नेता (एलोपी) जैसे संवैधानिक पद पर आसीन राहुल गांधी किस नैतिक आधार पर देशविरोधी नैरेटिव को बढ़ावा दे रहे हैं और अवैध घुसपैठियों के हित साधने में लगे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग की उस पहल की सराहना की, जिसके तहत मतदाता सूची से घुसपैठियों को बाहर करने की कार्रवाई की जा रही है। चुघ ने कहा कि पूरा इण्डी गठबंधन सिर्फ वोटों की सस्ती राजनीति के लिए देशविरोधी माहौल बनाने पर तुला हुआ है। चुघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी की पावन छवि पर राहुल गांधी द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि यह न केवल पूरे देश के लिए शर्मनाक है, बल्कि लोकसभा में विपक्ष के नेता जैसे संवैधानिक पद की गरिमा को भी कलंकित करता है। चुघ ने आगे कहा कि लगातार पाकिस्तान और बांग्लादेश से रिश्ते मज़बूत करने की राहुल गांधी की कोशिशें कांग्रेस की देशविरोधी मानसिकता को उजागर करती हैं। बिहार और बंगाल में बांग्लादेश समर्थक नैरेटिव को बढ़ावा देना इसका ताज़ा उदाहरण है।