More
    Homeराज्ययूपीकक्षा 9 की छात्रा स्कूल छोड़कर बॉयफ्रेंड के साथ निकली बाइक राइड...

    कक्षा 9 की छात्रा स्कूल छोड़कर बॉयफ्रेंड के साथ निकली बाइक राइड पर, गोरखपुर हाईवे पर हादसे में मौत

    गोरखपुर: नौवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा को स्कूल बंक करके बॉयफ्रेंड के साथ बाइक से घूमने जाना बहुत महंगा पड़ गया। गोरखपुर में हाइवे के निकट हुई दुर्घटना में बाइक सवार छात्रा की मौत हो गई, जबकि गाड़ी चला रहा लड़का मामूली रूप से घायल हो गया। हादसे की खबर से हंगामा मच गया। लड़की के परिजन और ग्रामीणों में गम के साथ गुस्सा फूट पड़ा। रास्ता जाम करके युवक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने की मांग की गई। पुलिस ने काफी देर हंगामे के बाद रात में लोगों को समझाकर रास्ता खुलवाया। संवेदनशील हालात के मद्देनजर पुलिस बल को तैनात किया गया है।

    यह घटना गोरखपुर में हुई। पीपीगंज कस्बे के स्कूल में नौवीं में पढ़ने वाली छात्रा घर से स्कूल के लिए गई। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वह तबीयत का बहाना बनाकर स्कूल से निकल गई। बाहर बाइक से आए गांव के ही एक लड़के के साथ बैठकर वह स्कूल से काफी दूर स्थित तरकुलहा मंदिर में दर्शन के लिए निकल पड़ी। लेकिन खोराबार के आगे रामनगर कड़जहां के पास फोरलेन बाईपास पर बाइक हादसा हो गया।
      
    बाइक को तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी। इस हादसे में लड़की की मौत हो गई। वहीं लड़का बाल-बाल बच गया। पुलिस ने दोनों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। वहां से मृतक लड़की के परिजन को सूचना दी गई। परिजन भागे-भागे पहुंचे तो पूरी बात पता चली। इसके बाद नाराज लोग गांव में उस लड़के के घर पहुंच गए जो छात्रा को बाइक से ले गया था। वहां कहासुनी के बाद पथराव की घटना हो गई।

    मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। लड़की के परिजन और अन्य लोगों ने पीपीगंज-जसवल मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान पुलिस के अफसरों ने समझाते हुए जाम हटवाया। परिजन ने लड़के के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है। तनाव के मद्देनजर गांव में फोर्स तैनात है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here