More
    Homeराज्यबिहारपटना विश्वविद्यालय में एडमिशन की होड़, व्यावसायिक कोर्स का शेड्यूल अब भी...

    पटना विश्वविद्यालय में एडमिशन की होड़, व्यावसायिक कोर्स का शेड्यूल अब भी अधर में

    पटना। पटना विश्वविद्यालय सहित कई विश्वविद्यालयों में स्नातक में नामांकन के लिए नियमित के साथ-साथ व्यवसायिक कोर्स में एक साथ आवेदन लिए गए है, लेकिन अब तक पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ नहीं हुई है।

    इससे काफी संख्या में अभ्यर्थी नामांकन के इंतजार में दूसरे-दूसरे विश्वविद्यालय में नामांकन करा रहे है। पीपीयू में पांच हजार से अधिक सीटों पर व्यावसायिक कोर्स में नामांकन लिए जाते है। इसके लिए सरकार व राजभवन से सीटों की अनुशंसा के आलोक में आवेदन प्रक्रिया का इंतजार किया जा रहा है।

    बताया जाता है कि पीपीयू में बीबीए, बीसीए, बीबीएम सहित विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित हो रहे है। अंगीभूत महाविद्यालयों के लिए एनसीईटी के साथ-साथ सरकार की ओर से भी सीट व नामांकन की अनुमति मिल चुकी है, लेकिन कई संबद्ध महाविद्यालयों को राज्य सरकार की ओर से अब तक अनुमति नहीं मिलने के कारण मामला फंसा हुआ है। छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. राजीव रंजन ने बताया कि व्यवसायिक कोर्स में नामांकन के लेकर आवश्यक प्रक्रिया कर ली गई है। जल्द ही आनलाइन आवेदन लेने को लेकर कवायद होगी।

    स्नातक में नामांकन के लिए 99 हजार से अधिक आवेदन 

    पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) स्नातक नियमित सत्र 2025-2029 में नामांकन आवेदन के लिए अब शुक्रवार की शाम तक 99 हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं। अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन प्रक्रिया नौ जून तक पीपीयू के वेबसाइट पर कर सकते है।

    इस दौरान पूर्व में किए गए आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि का सुधार भी करा सकते हैं। 12 जून को पहली मेधा सूची जारी होगी, जबकि 15 जुलाई से कक्षाएं आरंभ होगी। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के नालंदा एवं पटना जिले में अवस्थित अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों में नामांकन के लिए अभ्यर्थी विवि के वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन नौ जून तक दे सकते है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here