More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशबीजेपी नेता की फिसली जुबान पर कांग्रेसियों का सख़्त जवाब, गंगा-शिप्रा का...

    बीजेपी नेता की फिसली जुबान पर कांग्रेसियों का सख़्त जवाब, गंगा-शिप्रा का जल लेकर पहुंचे पार्टी कार्यालय

    उज्जैन: महाकाल की नगरी उज्जैन में एक बार फिर से बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं। इसे लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन भी किया है। बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता बीजेपी ऑफिस पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें रोक दिया। प्रदर्शन को देखते हुए बीजेपी के नेता भी वहां जमा हो गए। इस दौरान दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं में जमकर नारेबाजी हुई। प्रशासन की टीम भी बड़ी संख्या में मौजूद थी। इसलिए विवाद की स्थिति नहीं बनी और जल्द ही मामला शांत हो गया।

    यह है विवाद की वजह
    दरअसल, पूरा घटनाक्रम इस प्रकार है कि 10 सितंबर को फ्रीगंज स्थित भाजपा कार्यालय पर नवनियुक्त जिला पदाधिकारी के स्वागत का कार्यक्रम था। इस आयोजन में भाजपा के जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने भाषण दिया । इस भाषण में उन्होंने कांग्रेस का सत्यानाश हो बोलने की जगह धर्म का नाश हो बोल दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हुआ। इस वीडियो को कांग्रेस पार्टी ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दिया।

    कांग्रेस ने किया विरोध
    भाजपा के जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल के भाषण के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने शहीद पार्क पर उनका पुतला फूंका और फिर रैली के रूप में भाजपा कार्यालय पहुंचे। यह रैली कांग्रेस विधायक महेश परमार और जिला अध्यक्ष मुकेश भाटी के नेतृत्व में निकली। जैसे ही रैली भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के चौराहा पर पहुंची तो यहां बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन का अमला तैनात था । रैली को रोक दिया गया।

    इसी बीच भाजपा कार्यालय के नीचे बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नेता पहुंच गए। दोनों पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। कांग्रेस के नेता अपने साथ गंगाजल, शिप्रा जल और गोमूत्र लेकर आए थे। उनका कहना था कि हम इसे भाजपा कार्यालय में छिड़कना चाहते हैं। हालांकि प्रशासन की टीम ने कांग्रेसियों की सभी धार्मिक सामग्री अपने पास ले ली। कहा कि इसे हम उचित जगह भिजवा देंगे। तब जाकर कांग्रेस कार्यकर्ता माने और फिर चले गए।
    उज्जैन में बीजेपी और कांग्रेस में ठनी, 'धर्म का नाश हो' पर है पूरा विवाद

    कांग्रेस विधायक महेश परमार ने कहा कि भाजपा के जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने पहले महाकाल की प्रसाद को जूठा किया था और हमें पूरे देश में लज्जित किया। इसी अध्यक्ष ने आज धर्म का नाश हो कहा है। यह भी शर्म की बात है, लज्जा आती है । हम मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि ऐसे अधर्मी पापी भाजपा के अध्यक्ष को तत्काल बर्खास्त करना चाहिए। वहीं, प्रदर्शन कर रहे भाजपा के जिला महामंत्री जगदीश पांचाल ने कहा कि कांग्रेस सनातन को मिटाने वाली पार्टी है और आज यह यहां सनातन की पैरवी करने आए हैं । इनका न राम मंदिर में विश्वास रहा न रामसेतु में। ऐसे कांग्रेसियों का स्वागत हम बोली और गोली दोनों से करने को तैयार हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here