More
    Homeराज्यछत्तीसगढ़बिजली बिल के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला...पूर्व विधायक ने खून से लिखा...

    बिजली बिल के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला…पूर्व विधायक ने खून से लिखा पत्र, सरकार को ठहराया जिम्मेदार!

    CG News: छत्तीसगढ़ में बढ़ते बिजली बिल को लेकर कांग्रेस का विरोध तेज हो गया है. पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने सरकार को खून से लिखी चिट्ठी भेजकर बिजली बिलों में राहत की मांग की है. इसके साथ ही कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी सरकार के नाम चिट्ठी लिखकर बिजली बिल हाफ योजना फिर से लागू करने की मांग की.

    राजीव गांधी चौक पर इकट्ठा हुए लोग

    इस प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने राजीव गांधी चौक पर इकठ्ठा होकर बिजली बिलों में राहत की आवाज उठाई. विकास उपाध्याय समेत कांग्रेस नेताओं ने खून से चिट्ठी लिखकर, सरकार से यह अपील की कि 400 यूनिट तक बिजली बिल आधा किया जाए. उनका कहना है कि महंगाई और बढ़े हुए बिजली बिलों के कारण गरीब और मध्यम वर्ग का बजट बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.

    भाजपा ने किया पलटवार

    वहीं पूरे मामले पर भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि क्या कांग्रेसियों का रूटीन पत्र से काम नहीं चलता खून से कांग्रेसी पत्र लिख रहे हैं. हम बिजली बिल हाफ योजना के नहीं बल्कि मुफ्त योजना के पक्षधर हैं इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाएं काम भी कर रही हैं. कांग्रेस को जनता को खिलौना नहीं समझना चाहिए.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here