More
    Homeराजनीतिकांग्रेस का चुनाव आयोग पर बड़ा हमला, पवन खेड़ा बोले – बिहार...

    कांग्रेस का चुनाव आयोग पर बड़ा हमला, पवन खेड़ा बोले – बिहार में गरीबों के वोट हटाने की साजिश

    पटना। बिहार में वोटर लिस्ट की स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी खास समीक्षा को लेकर राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि चुनाव आयोग गरीब आदमी का वोट चुराने की साजिश कर रहा है। इसके साथ ही पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जब देश को अंतरराष्ट्रीय मंच पर समर्थन चाहिए होता है, तब कोई देश भारत के साथ नहीं खड़ा होता।
    कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि बिहार में जो वोटर लिस्ट की स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन हो रही है, उसमें कई गड़बडिय़ां हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने खुद ही मजाक बना दिया है। पहले तो आयोग विज्ञापन निकालता है कि वोटर लिस्ट में सुधार होगा, लेकिन फिर उसी विज्ञापन के खिलाफ बयान देता है। खेड़ा ने कहा कि आयोग की यह प्रक्रिया गरीब आदमी का वोट चुराने की साजिश है।

    25-30 दिन में पूरा कैसे होगा काम?
    पवन खेड़ा ने सवाल उठाया कि जब पिछली बार यही काम पूरा करने में एक साल लगा था, तो अब 25-30 दिन में कैसे हो जाएगा? उन्होंने कहा कि अब तो मानसून का समय भी है, ऐसे में काम करना और मुश्किल हो जाता है। खेड़ा ने दावा किया कि सरकार जल्दबाजी में वोटर लिस्ट में छेड़छाड़ करना चाहती है। इसी वजह से कांग्रेस पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

    गरीब आदमी के वोट पर साजिश
    कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि जो लोग गरीब हैं, जिनके पास साधन नहीं हैं, जिनकी आवाज नहीं सुनी जाती, उनका वोट चुराने की पूरी कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट में नाम कटवाना या जोडऩे में गड़बड़ी करना, गरीब जनता के लोकतांत्रिक अधिकार पर हमला है। खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस इसका विरोध करती रहेगी।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here