
नई दिल्ली: एशिया कप में भारत की जीत पर बधाई देते हुए जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ा, उसके बाद बीजेपी मैच के अलग-अलग पहलुओं को ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर कैंपेन चला रही है। पार्टी के आधिकारिक हैंडल के साथ ही बीजेपी नेता पाकिस्तान की शिकस्त को इसे ऑपरेशन सिंदूर का ही एक्सटेंशन बता रहे हैं। साथ ही बीजेपी नेता कांग्रेस पर भी निशाना साध रहे हैं।
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जिस तरह भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा, उसी तरह भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी टीम को मारा है।
राहुल-प्रियंका पर हमलावर हुई बीजेपी
बीजेपी नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पीएम मोदी ने बहुत स्पष्ट रूप से कहा कि ऑपरेशन सिंदूर हो या खेल का मैदान, निष्कर्ष एक ही है, भारत की शानदार जीत। परंतु दुख का विषय है और आश्चर्य की बात नहीं है कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी या प्रियंका गांधी का अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कोई बधाई संदेश नहीं आया। त्रिवेदी ने कहा कि मैं उनसे कहना चाहता हूं कि खेलों को राजनीति से अलग रखिए।
बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाए आरोप
बीजेपी प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि चाहे जंग का मैदान हो, कूटनीति का मैदान हो या खेल का मैदान, कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के लोग हमेशा पाकिस्तान का मार्ग प्रशस्त करने के लिए तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम की इस शानदार जीत पर कांग्रेस नेताओं के मुंह से एक शब्द तक नहीं निकला। इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान के पक्ष में हर प्रकार के प्रोपेगेंडा में साथ देने को तैयार रहती है।


