More
    Homeराज्ययूपीयूपी में नौ माह में पूरा होगा 224 सेतुओं का निर्माण

    यूपी में नौ माह में पूरा होगा 224 सेतुओं का निर्माण

     नागरिकों की सुविधा व बेहतर कनेक्टिविटी के लिए राज्य के 10 मंडलों में निर्मित किए जा रहे 224 सेतुओं का निर्माण नौ माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 

    लोक निर्माण विभाग ने 116 नदी सेतु, 96 रेल ओवर ब्रिज, 12 फ्लाईओवर समेत 13 अन्य कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करने का खाका तैयार कर लिया है। 16,967 करोड़ रुपये की इन परियोजनाओं की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम को सौंपी गई है।

    सेतु निगम द्वारा आगरा, अयोध्या, आजमगढ़, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज व वाराणसी में निर्मित किए जा रहे सेतुओं में से 61 का निर्माण 75 से 99 प्रतिशत तक पूरा किया चुका है, जबकि 93 सेतुओं का निर्माण धीमी रफ्तार से चल रहा है। 

    इनमें 60 सेतुओं का 51 से 75 प्रतिशत तथा 33 सेतुओं का 26 से 50 प्रतिशत तक ही निर्माण किया जा रहा है। लोकनिर्माण विभाग के अनुसार, प्रदेश में सेतु निर्माण के जिन कार्यों को पूरा करने के लिए वरीयता के आधार पर काम हो रहा है, उसमें 116 नदी सेतु प्रमुख हैं। 

    इसी प्रकार 1540 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए जा रहे 12 फ्लाइओवर के निर्माण भी निर्धारित समय में पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। 

    इसके अलावा लखनऊ मंडल में 47, गाजियाबाद में 38, कानपुर व अयोध्या में 26-26, गोरखपुर में 24, आगरा में 23, वाराणसी में 22, बरेली में 13, प्रयागराज में 10 व आजमगढ़ में आठ परियोजनाओं को निर्धारित समय में पूरा करने का लक्ष्य पर काम किया जा रहा है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here