More
    HomeखेलShamar Joseph की गेंद पर खड़ा हुआ विवाद

    Shamar Joseph की गेंद पर खड़ा हुआ विवाद

    नई दिल्ली। वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिजटाउन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन विंडीज गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। विंडीज के गेंदबाजों के आगे कंगारू टीम पहली पारी में 180 रन बनाकर ऑलआउट हुई।

    इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने स्टंप्स तक 57/4 बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन ट्रेविस हेड ने बनाए। वहीं, मैच में एक बड़ा विवाद देखने को मिला, जिसमें विंडीज के गेंदबाज शमार जोसेफ और थर्ड अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक शामिल थे। ये विवाद ट्रेविस हेड के विकेट को लेकर रहा, जिसके बाद अंपायर सवालों के घेरे में हैं।

    ट्रेविस हेड के विकेट पर मचा बवाल
    दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन वेस्टइंडीज के गेंदबाज, खासकर शमार जोसेफ और जेडेन सील्स ने उन्हें शुरुआती झटके दिए। मैच के दौरान एक विवाद सामने आया जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड 53 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। उस दौरान शमार जोसेफ की गेंद पर ट्रेविस हेड के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद विकेटकीपर शाई होप के हाथों में चले गई। 

    ट्रेविस हेड आउट थे?
    विवाद उस समय सामने आया जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड 53 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी के 46वें ओवर का है, जब वेस्टइंडीज की तरफ से शमार जोसेफ गेंदबाजी कर रहे थे।

    इस ओवर की दूसरी गेंद पर ट्रेविस हेड ने ड्राइव लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर शाई होप के हाथों में चले गई। इसके बाद अपील हुई, लेकिन होप ने माना कि उन्हें नहीं पता कि गेंद सीधे उनके हाथ में आई है या नहीं, क्योंकि जब गेंद उनके गल्व्स में आई तो उनका मुंह दाईं ओर था।

    फील्ड अंपायर नितिन मेनन ने अपील को थर्ड अंपायर को रेफर किया। टीवी अंपायर ने देखा कि गेंद और बल्ले का संपर्क हुआ। इसके बाद कैच को देखा गया। पहले रिप्ले में देखा गया कि जब गेंद नीचे जा रही थी तो गल्वस उसके नीचे था। जूम करके देखा गया तो ये शक बहुत कम था कि गेंद के नीचे गलव्स नहीं हैं। इसके बाद थर्ड अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक ने ट्रेविस हेड को नॉट आउट करार दिया।

    उनके फैसले का कारण यह था कि उनके पास कोई स्पष्ट सबूत नहीं था कि गेंद सीधे दस्ताने में गई है।हालांकि, ट्रेविस हेड इस जीवनदान का ज्यादा फायदा नहीं उठा पाए। वह 6 रन और बनाकर 59 रन पर जस्टिन ग्रेव्स का शिकार बने।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here