More
    Homeमनोरंजनहाउसफुल 5 ने सितारे जमीन पर के लिए खड़ी कर दी मुश्किलें

    हाउसफुल 5 ने सितारे जमीन पर के लिए खड़ी कर दी मुश्किलें

    नई दिल्ली। हाउसफुल 5 का क्रेज बीतते समय के साथ कम नहीं हो रहा है, बल्कि और ज्यादा बढ़ता ही जा रहा है, खासतौर पर विदेशों में तो फिल्म को भर-भरकर दर्शक मिल रहे हैं। यही वजह है कि अमेरिका से ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड सहित अलग-अलग देशों में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन अच्छा बिजनेस कर रही है। 

    जिस स्पीड से वर्ल्डवाइड अक्षय कुमार-रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की फिल्म दौड़ रही है, उससे साफ है कि आने वाले समय में किलर कॉमेडी आमिर खान की सितारे जमीन पर के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी करेगी। 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने को तैयार इस फिल्म ने बुधवार को वर्ल्डवाइड कितना कलेक्शन किया है, चलिए फटाफट देखते हैं आंकड़े: 

    बुधवार को भरी हाउसफुल 5 के मेकर्स की झोली 
    हाउसफुल 5 में दर्शकों को थिएटर तक लाने के लिए मेकर्स ने एड़ी से चोटी का दम लगा दिया था और वह इसमें सफल भी हुए थे। शायद यही वजह है कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन लाखों में आ गिरा है, लेकिन वर्ल्डवाइड अभी भी वहीं पुराना जलवा बरकरार है और मूवी हर सिंगल दिन में करोड़ों में खेल रही है। बुधवार को हाउसफुल 5 का कितना कलेक्शन हुआ, यहां देखें: 

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार तक तकरीबन 269 करोड़ का दुनियाभर में कलेक्शन करने वाली इस फिल्म ने बुधवार को भी अच्छा बिजनेस किया है। रिलीज के 20वें दिन फिल्म के खाते में 2 करोड़ रुपए आए हैं और मूवी का कलेक्शन तकरीबन 271 करोड़ तक बॉक्स ऑफिस पर पहुंच चुका है। 

    वर्ल्डवाइड 271 करोड़ रुपए
    ओवरसीज 58 करोड़ रुपए
    सिंगल डे बुधवार वर्ल्डवाइड2 करोड़ रुपए
    इंडिया नेट 179.73 करोड़ रुपए 
    इंडिया ग्रॉस213 करोड़ रुपए 

    सितारे जमीन पर के लिए कैसे बन सकती है खतरा? 
    सितारे जमीन पर का कलेक्शन वर्ल्डवाइड अभी तक 5 करोड़ तक का हुआ है। जिस रफ्तार से हाउसफुल दौड़ रही है, उससे आमिर खान की फिल्म को खेलने के लिए खुला मैदान नहीं मिल रहा है। आमिर खान की फिल्म जितना कॉमेडी फिल्म के नजदीक पहुंचने की कोशिश कर रही है, ज्यादा कमाई कर हाउसफुल 5 उसे उतना ही दूर धकेल रही है। ऐसे में कम ही उम्मीद है कि सितारे जमीन पर हाउसफुल 5 का रिकॉर्ड तोड़ पाए। 

    हाउसफुल 5 के ओवरसीज कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अभी तक विदेशों में 58 करोड़ का बिजनेस किया है, जो अब तक छावा ही कर पाई है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here