नई दिल्ली: इंडिया ए को ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ 30 सितंबर से वनडे सीरीज खेलनी है जिसके लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. चयनकर्ताओं ने वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर को कप्तानी सौंपी है जबकि अभिषेक शर्मा भी स्क्वॉड में चु्ने गए हैं. अभिषेक शर्मा दूसरे और तीसरे वनडे में खेलते नजर आएंगे. ऐसा माना जा रहा है कि अभिषेक शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी टीम इंडिया में जगह मिल सकती है. वैसे बड़ी खबर ये भी है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों का ही नाम टीम में नहीं है. रिपोर्ट्स थीं कि टीम इंडिया की सेलेक्शन कमेटी चाहती है कि विराट और रोहित दोनों ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले इंडिया ए के लिए खेलें लेकिन अब दोनों का ही नाम टीम में नहीं है. बीसीसीआई ने तीन वनडे के लिए दो अलग-अलग टीम चुनी है. आगे जानिए किन खिलाड़ियों को सेलेक्ट किया है.
पहले वनडे के लिए इंडिया ए स्क्वॉड
श्रेयस अय्यर, प्रभसिमरन सिंह, रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेड्गे, विपराज निगम, निशांत सिंधू, गुरजपनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल, प्रियांश आर्या, सिमरजीत सिंह.
श्रेयस अय्यर (कप्तान), तिलक वर्मा (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेड्गे, विपराज निगम, निशांत सिंधु, गुरजपनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह.
रजत पाटीदार, ऋतुराज गायकवाड़ जैसे बड़े नाम गायब
इंडिया-ए की वनडे टीम से रजत पाटीदार, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन जैसे बड़े नाम गायब हैं और इसकी वजह है ईरानी कप. दरअसल ईरानी कप भी 1 अक्टूबर से शुरू हो रहा है और ये खिलाड़ी रेस्ट ऑफ इंडिया स्क्वॉड का हिस्सा हैं. रेस्ट ऑफ इंडिया स्क्वाड की कप्तानी रजत पाटीदार को मिली है और उपकप्तान ऋतुराज गायकवाड़ बने हैं.
रेस्ट ऑफ इंडिया का स्क्वॉड
रजत पाटीदार, अभिमन्यु ईश्वरन, आर्यन जुयाल, ऋतुराज गायकवाड़, यश ढुल, शेख राशिद, ईशान किशन, तनुष कोटियान, मानव सुथार, गुरनूर बराड़, खलील अहमद, आकाश दीप, अंशुल कंबोज और सारां