More

    थार से टकराई मौत: 12वीं का छात्र चला रहा था गाड़ी, पेड़ से भिड़ते ही दो की जान गई

    पंजाब। पंजाब के होशियारपुर में भयानक हादसा हुआ है। यहां थार दो युवकों के लिए मौत साबित हुई। वीरवार रात माहिलपुर-फगवाड़ा रोड पर गांव पालदी के पास एक थार हादसे का शिकार हो गई। थार में 17 और 18 साल के दो युवक सवार थे और दोनों की ही मौत हो गई। मृतकों में गांव ढाडा खुर्द के सरपंच के इकलौते बेटे समेत दो युवक शामिल हैं। हादसा इतना भयानक था कि थार के परखच्चे उड़ गए। इस घटना के बाद इलाके में मातम छाया हुआ है। मृतकों में गांव ढाडा खुर्द के सरपंच हरदीप सिंह का बेटा हर्षवीर सिंह मान और गांव मुक्खोमजारा निवासी हरसिमरन सिंह है। बताया जा रहा है कि 17-18 साल के ये दोनों युवक माहिलपुर के एक निजी स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र थे। थाना माहिलपुर की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

    थाना प्रभारी सुखविंदर सिंह ने बताया कि हर्षवीर सिंह मान अपने दोस्त हरसिमरन सिंह के साथ थार गाड़ी (पीबी 08 एफसी 0079) पर सवार होकर माहिलपुर से अपने गांव ढाडा खुर्द जा रहा था। जब वे गांव पालदी के पास पहुंचे तो उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हर्षवीर सिंह मान को सिविल अस्पताल होशियारपुर लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल हरसिमरन सिंह को सिविल अस्पताल माहिलपुर लाया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे होशियारपुर के एक निजी अस्पताल रेफर किया गया। वहां से उसे लुधियाना के डीएससी अस्पताल रेफर कर दिया गया, वहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। 

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here