More

    विमान हादसे में जान गंवाने वाले दीपक पाठक पांच तत्व में विलीन 

    बदलापुर। अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले एयर इंडिया के क्रू मेंबर दीपक पाठक को शनिवार को गमगीन माहौल में अंतिम विदाई दी गई। उनके घर के बाहर और श्मशान घाट पर उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान उनके परिजन, दोस्त और एयर इंडिया के सहकर्मी की आँखें नम थी। मुंबई से सटे बदलापुर के रहने वाले विमान के क्रू मेंबर दीपक पाठक (34) की भी 12 जून को गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे में मौत हो गई थी। हालांकि विमान हादसे के एक सप्ताह बाद भी दीपक के शव की पहचान नहीं हो पाई थी। दरअसल उनके डीएनए जांच में उसकी बहनों और उसके डीएनए की मेडिकल जांच में दिक्कतें आ रही थीं। इसलिए बाद में उनके माता-पिता के डीएनए सैंपल लिए गए और मां का डीएनए मैच हो गया और पहचान की पुष्टि हो गई। दीपक की दो विवाहित बहनें, भाभी आठ दिनों से उनके शव को अपने कब्जे में लेने के लिए अहमदाबाद में इंतजार कर रही थीं। दीपक के शव की पहचान होने के बाद शुक्रवार देर शाम उनका शव परिजनों को सौंप दिया गया। एयर इंडिया ने उनके पार्थिव शरीर को बदलापुर स्थित उनके घर तक लाने के लिए विशेष विमान की व्यवस्था की थी। शनिवार दोपहर करीब 12.20 बजे दीपक का पार्थिव शरीर बदलापुर स्थित उनके आवास पर लाया गया। अंतिम दर्शन के लिए कुछ देर तक पार्थिव शरीर को घर पर ही रखा गया। बाद में दीपक के पार्थिव शरीर को फूलों से सजे रथ में रखकर बदलापुर के मोहनानंद नगर स्थित वैकुंठधाम श्मशान घाट ले जाया गया और बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों के बीच उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सभी की आखें नम थी और कई लोग फुट फुट कर रो रहे थे। 

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here