More
    Homeराजस्थानजयपुरदिल्ली ब्लास्ट का असर: खाटू श्याम मंदिर में रेगुलर चेकिंग और सख्त...

    दिल्ली ब्लास्ट का असर: खाटू श्याम मंदिर में रेगुलर चेकिंग और सख्त सुरक्षा व्यवस्था

    सीकर: दिल्ली में लाल किले के सामने खड़ी कार में हुए धमाके की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। इस घटना का राजस्थान पर भी असर पड़ा है। प्रदेश में इसके चलते सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट मोड पर हैं। खास तौर पर विश्वविख्यात खाटूश्यामजी मंदिर। जानकारी के अनुसार दिल्ली ब्लास्ट की खबर जैसे ही पहुंची, खाटूश्यामजी मंदिर प्रशासन ने तुरंत रात के दर्शन रोक दिए। कतारों में लगे श्रद्धालुओं को बाहर आ जाने का निर्देश दिया गया। कुछ ही पलों में दर्शन मार्ग खाली दिखाई देने लगा। हालांकि मंगलवार सुबह से दर्शन व्यवस्था सामान्य कर दी गई, लेकिन अब सख्त चेकिंग के बाद ही भक्तों को अंदर जाने दिया जा रहा है।

    खाटूश्यामजी में कड़ी सुरक्षा, बैग लेकर प्रवेश अब प्रतिबंधित
    मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक, खाटूश्यामजी मंदिर परिसर में सुरक्षा को पूरी तरह सुदृढ़ किया गया है। मंदिर क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित करने के साथ प्रवेश द्वारों पर हैंड मेटल डिटेक्टर से चेकिंग अनिवार्य कर दिया हैं। श्रद्धालुओं को अब अपने साथ बैग लेकर मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी यानि सामान ले जाने पर फौरी तौर पर अपरोक्ष रुप से बैन लगाया हैं। दुकानदार किसी भी श्रद्धालु का बैग बिना जांच के सुरक्षित रखेंगे तो कार्रवाई होगी।

    रेगुलर चौकसी और निगरानी बढ़ी
    दिल्ली ब्लास्ट के बाद खाटू श्याम इलाके में पुलिस की रेगुलर चौकसी और निगरानी बढ़ गई है। पुलिस की ओर से यहां लगातार निगरानी कर रहे हैं।

    झुंझुनूं के राणी सती मंदिर में भी सतर्कता बढ़ी
    झुंझुनूं के राणी सती दादी मंदिर में 13 नवंबर को होने वाले जन्मोत्सव के मद्देनजऱ हजारों श्रद्धालु पहुंचने वाले हैं। इसे देखते हुए मंदिर प्रशासन और पुलिस ने पहले ही सुरक्षा बढ़ा दी है। हर आने-जाने वाले पर नजऱ रखी जा रही है।

    स्टेशनों और बस स्टैंडों पर सघन तलाशी अभियान, शेखावाटी पूरी तरह अलर्ट मोड में
    जीआरपी और आरपीएफ ने झुंझुनूं व सीकर रेलवे स्टेशनों पर भी तलाशी अभियान जारी है। संदिग्ध यात्रियों से पूछताछ की जा रही है। लावारिस बैग और सामान की जांच हो रही हैं वहीं स्टेशन के आसपास के होटल, ठेले और पार्किंग क्षेत्रों में निगरानी तेज कर दी गई हैं। तैनात किए गए पुलिस बल की भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चौकन्नी नजर है।

    पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है— सतर्कता में ढिलाई बिल्कुल नहीं होगी … संदिग्ध दिखा तो तुरंत कार्रवाई होगी। फिलहाल शेखावाटी पूरी तरह अलर्ट मोड में है, लेकिन हालात नियंत्रण में हैं। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि व्यवस्था में सहयोग करें और अफवाहों पर ध्यान न दें।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here