More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशवीबी-जी रामजी योजना से गांव-गांव पहुंचेगा विकास : गोविंद सिंह राजपूत

    वीबी-जी रामजी योजना से गांव-गांव पहुंचेगा विकास : गोविंद सिंह राजपूत

    खाद्य मंत्री ने किए एक करोड़ से अधिक के विकास कार्यों के भूमि पूजन एवं लोकार्पण 

    भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्षी सोच का प्रतिफल है वीबी-जी रामजी योजना, जिससे वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को साकार कर गांव को समृद्ध बनायेंगे। इस योजना में 125 दिन के रोजगार की गांरटी है। इस योजना में ग्राम पंचायतें अपने गांव के विकास के लिए खुद निर्णय लेकर विकास कार्य करेंगी। सीसी रोड, सौंदर्यीकरण, अधोसंरचना जैंसे कार्य कर ग्राम पंचायतें अब और शसक्त होंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना अब साकार होता नजर आ रहा है। यह बात खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र के सीहोरा में विभिन्न विकास कार्य के लोकार्पण एवं भूमि पूजन के अवसर पर कहीं। उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव में करोड़ों के विकास कार्य चल रहे हैं। छोटे-छोटे गांव भी अब पक्की सड़कों से जुड़ चुके हैं, यह सब देखकर कांग्रेस बौखला गई है। भाजपा के विकास कार्यो ने कांग्रेस के मुद्दे समाप्त कर दिए हैं । कांग्रेस ने सिर्फ जनता में झूठ फैलाया है और भाजपा ने विकास करके दिखाया है। खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मैं और मेरा पूरा परिवार दिन-रात मेहनत करते हैं। हमारा संकल्प है कि सुरखी का विकास प्रदेश में अलग पहचान बनाएं, जिसका नतीजा है कि आज हम सबसे कम समय में सबसे अधिक विकास कार्य करने वाले क्षेत्र में शामिल हैं। श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव ने जो विकास की तस्वीर बनाई वह सुरखी विधानसभा क्षेत्र में नजर आती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ संकल्प ने विश्व में भारत को अलग पहचान दी तो वही जन-जन के नेता डॉ मोहन यादव की दूरदर्शी सोच ने मध्यप्रदेश में विकास की नई इबारत लिखी।  हम सब आपके सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। आपका आशीर्वाद और सहयोग इस विकास रथ को और गति देगा।

    इन निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन और लोकार्पण

    इस अवसर पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सीहोरा में नल जल योजना, पेयजल टैंकर, सी.सी. रोड निर्माण कार्य मुख्य बाजार से जैन मंदिर की ओर, चबूतरा निर्माण, हाईमास्ट फाउन्डेशन कंट्रोल पैनल मय फिटिंग 02 स्थानों पर, मंगल भवन निर्माण कार्य संत रविदास मंदिर के पास, सीहोरा में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सीहोरा में राजस्व का आवासीय भवन, सीहोरा में उप तहसील कार्यालय भवन, सीहोरा में हाई स्कूल का अनुरक्षण कार्य, सीहोरा प्राथमिक भााला में फर्नीचर, प्री-फेब्रिकेटेड स्वागत द्वार निर्माण कार्य सिहोरा लोटना मार्ग पर, सामुदायिक, भवन, घाट निर्माण कार्य, श्रवण प्रताप चबूतरा निर्माण, शांतिधाम सौंदर्याकरण कार्य, पेवर ब्लॉक कार्य पंचायत भवन, टीन शेड निर्माण भूतेश्वर मंदिर, आदि का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करते हुए सीहोरा को मंत्री राजपूत ने एक करोड़ से अधिक की राशि के विकास कार्यों की सौगात दी। राजपूत ने कहा कि चैकी जंलधर मार्ग को वन विभाग से अनुमति दिला दी है, अब इसका कार्य शीघ्र पूर्ण होगा इससे करीब 50 ग्रामों को आवागमन की सुविधा होगी। इस अवसर पर क्षेत्रवासी, प्रशासनिक अफसर, कर्मचारियों के साथ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here