कांकड की ढाणी विद्यालय भवन निर्माण में अनियमितता की शिकायत, जांच के आदेश
मिशनसच न्यूज, थानागाजी। तहसील मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कांकड की ढाणी में चल रहे भवन निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। विद्यालय परिसर में नए भवन का निर्माण कार्य जारी है, वहीं पुराने कमरों की क्षतिग्रस्त छतों को हटाकर नई छत डाली जा रही है।
ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा लगातार मनमानी करते हुए भवन निर्माण में घटिया और निम्न गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि विद्यालय कमेटी से मिलीभगत कर गुणवत्तापूर्ण निर्माण सामग्री के स्थान पर सस्ती व कमजोर सामग्री लगाई जा रही है, जिससे भविष्य में किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है।
ग्रामीणों ने जताया विरोध, निर्माण कार्य कराया बंद
मामले से नाराज ग्रामीण बड़ी संख्या में विद्यालय पहुंचे और मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करते हुए निर्माण कार्य को रुकवा दिया। ग्रामीणों ने मांग की कि उच्च अधिकारी मौके पर आकर निर्माण की गुणवत्ता की जांच करें और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
शिक्षा विभाग ने लिया संज्ञान
मामले को लेकर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शकुंतला ने बताया कि प्रकरण उनके संज्ञान में आया है। मौके पर जांच टीम भेज दी गई है। यदि जांच में घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग की पुष्टि होती है, तो संबंधित ठेकेदार व जिम्मेदारों के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल ग्रामीणों की मांग है कि जांच पूरी होने तक निर्माण कार्य पर रोक लगाई जाए, ताकि विद्यालय भवन सुरक्षित और मानकों के अनुरूप तैयार हो सके।
मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1
अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क


