More
    Homeमनोरंजनधर्मेंद्र, सलमान और अजय देवगन भी थे मधुबाला की खूबसूरती के कायल

    धर्मेंद्र, सलमान और अजय देवगन भी थे मधुबाला की खूबसूरती के कायल

    बॉलीवुड में समय-समय पर कई ऐसी एक्ट्रेसेस आई हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग के साथ ही अपनी खूबसूरती से भी फैंस का दिल जीता और सेलेब्स को भी अपना दीवाना बनाया है. गुजरे दौर में एक ऐसी ही एक्ट्रेस रही जिनकी खूबसूरती के कायल अजय देवगन, सलमान खान से लेकर धर्मेंद्र जैसे दिग्गज भी रहे. हिंदी सिनेमा के इतिहास में एक से बढ़कर एक खूबसूरत हसीनाएं आई हैं. फैंस कभी कटरीना कैफ तो कभी ऐश्वर्या राय की खूबसूरती पर फिदा रहे. कभी माधुरी दीक्षित तो कभी रेखा और श्रीदेवी पर लट्टू रहे. हालांकि गुजरे दौर में और भी कई खूबसूरत हसीनाएं हुई हैं. इनमें मीना कुमारी, हेमा मालिनी, मधुबाला, माला सिन्हा सहित कई नाम आपको मिल जाएंगे. हालांकि बात जब गुजरे दौर की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस की होती है तो इसमें मधुबाला बाजी मार ले जाती हैं. दिग्गज और दिवंगत एक्ट्रेस मधुबाला की खूबसूरती पर सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के बड़े से बड़े दिग्गज अभिनेता भी फिदा थे. एक समय बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर रहे धर्मेंद्र को मधुबाला सबसे खूबसूरत लगती थीं. वहीं अजय देवगन और सलमान खान जैसे सुपरस्टार्स का भी ये ही मानना है.

    मधुबाला की खूबसूरती पर फिदा हैं दिग्गज
    एक शो के दौरान सलमान खान से बॉबी देओल ने सवाल किया था कि उनकी नजर में कल की यानी गुजरे दौर की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस कौन हैं? इस पर सलमान ने मधुबाला का नाम लिया था. वहीं बॉबी के पिता और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने भी इस मामले में मधुबाला का ही नाम लिया था. जबकि अजय देवगन से जब एक शो के दौरान इस तरह का सवाल किया गया था तो उन्होंने मधुबाला का नाम लिखकर जवाब दिया था.

    छोटे से करियर में की 66 फिल्में
    मधुबाला का जन्म दिल्ली में 14 फरवरी 1933 को हुआ था. दस भाई-बहनों में मधुबाला पांचवे नंबर पर थीं. वो मुस्लिम परिवार में पैदा हुई थीं. उनका असली नाम मुमताज बेगम जहां देहलवी था. 9 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बॉलीवुड में काम करने वाली मधुबाला ने अपने करियर में 66 फिल्मों में अहम किरदार निभाया था.

    36 साल की उम्र में हो गया था निधन
    मधुबाला के करियर की सबसे सफल और पसंदीदा फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ रही. इसके अलावा उनकी चर्चित फिल्मों में ‘नीलकमल’, ‘दिल की रानी’, ‘अमर प्रेम’, ‘बादल’, ‘तराना’, ‘महल’, ‘हावड़ा ब्रज’, ‘संगदिल’और ‘हाफ टिकट’ आदि शामिल है. मधुबाला वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट नाम की बीमारी से पीड़ित थीं. उनका महज 36 साल की उम्र में 23 फरवरी 1969 को मुंबई में निधन हो गया था.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here