More

    उरई में बस सवारी बैठाने को लेकर शुरू हुआ विवाद, मारपीट के बाद बेकाबू भीड़ ने वाहनों में लगाई आग

    जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में बस स्टैंड पर सवारियों को बस में बैठाने को लेकर झड़प हुई और इस बाद में इस विवाद ने आगजनी का रूप ले लिया। घटना में दो बाइकों को आग लगा दी गई, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। एक व्यक्ति घायल हो गया है और पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दरअसल, यह घटना उरई कोतवाली क्षेत्र स्थित कालपी बस स्टैंड की है। जानकारी के अनुसार, बस एजेंसी के कर्मचारी सुरेंद्र सिंह पटेल वह सवारियों को बस में बैठा रहे थे कि तभी इस दौरान शादाब और माजिद नाम के दो व्यक्ति मौके पर पहुंचे और जमकर विवाद करने लगे। पटेल ने आरोप लगाया कि दोनों शराब के नशे में थे और यात्रियों के सामने अभद्रता करने लगे। जब एजेंसी के कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि शादाब और माजिद ने बजरिया इलाके से 15-20 युवकों को बुला लिया, जिन्होंने एजेंसी के कर्मचारियों की पिटाई की। इस हिंसा में एक कर्मचारी घायल हो गया, जिसे तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

    बाइकों में लगाई गई आग
    इस मारपीट के बाद स्थिति और भी भयावह हो गई जब किसी ने शताब्दी ट्रैवल्स से जुड़ी दो बाइकों में आग लगा दी। बाइकों से उठती लपटों और धुएं ने मौके पर मौजूद लोगों में दहशत फैला दी और भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। किसी तरह से पुलिस ने हालात को काबू में किया और वहां अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की।

    पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
    घटना की सूचना मिलते ही उरई कोतवाली पुलिस भारी संख्या में मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग कर स्थिति पर काबू पाया। वहीं, दमकल विभाग की टीम ने बाईकों में लगी आग को बुझाकर आग पर काबू पाया। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि शांति बनी रहे।

    पुलिस दोनों पक्षों की पहचान कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी
    जालौन के एडिशनल एसपी प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि घटना की तहकीकात की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाला जा रहा है और घायल का इलाज कराया जा चुका है। उन्होंने कहा, "तहरीर लेकर मामला पंजीकृत किया जा रहा है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।"

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here