More
    Homeराजस्थानजयपुरदीया कुमारी का बड़ा ऐलान: हर विधानसभा में 10 करोड़ तक की...

    दीया कुमारी का बड़ा ऐलान: हर विधानसभा में 10 करोड़ तक की राशि सड़क सुधार पर खर्च होगी

    जोधपुर: राजस्थान में मॉनसून की बारिश के बाद सड़कों के हालात बदतर हो चुके हैं। सड़के बुरी तरह टूट गई हैं। इसको लेकर डिप्टी सीएम और पीडब्ल्यूडी मंत्री दीया कुमारी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि दिवालीतक क्षतिग्रस्त सभी सड़कों की मरम्मत की जाएगी। इसके लिए हर विधानसभा क्षेत्र में 5 से 10 करोड़ रुपये की राशि सड़क मरम्मत के लिए स्वीकृत की गई है। साथ ही अब सड़कों की मरम्मत कार्य के लिए सख्त निगरानी की जाएगी। इसके लिए मरम्मत करने वाले ठेकेदारों की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी।

    हर विधानसभा क्षेत्र में 5 से 10 करोड़ रुपये स्वीकृत
    प्रदेश में इस बार भारी मानसून के चलते विभिन्न क्षेत्रों की सड़कें बुरी तरह टूट चुकी है। इसको लेकर लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में उप मुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री दीया कुमारी ने जोधपुर में बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में सड़के घटिया क्वालिटी की बनाई गई, लेकिन अब नई सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता पूर्वक कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में टूटी सड़कों को मरम्मत के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में 5 से 10 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। जिससे दिवालीतक सड़कों की मरम्मत का कार्य पूरा किया जाएगा।

    डिप्टी सीएम ने 104 करोड़ रुपये की सड़क का शिलान्यास किया
    इससे पहले डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने जोधपुर में लूणी तहसील में 104 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। इनमें बोरानाडा-सालावास, बासनी सर-धुन्धाडा-जिला सीमा तक तथा गुढ़ा-भाण्डूकलां वाया मोगडा-सालावास-नन्दवान-हिरखेड़ा तक की 3 सड़कों के निर्माण कार्य भी शामिल है। इस अवसर पर संसदीय कार्यविधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल, विधायक अतुल भंसाली, अरुण चैधरी व हमीर सिंह भायल, जसवंत सिंह विश्नोई, त्रिभुवन सिंह भाटी, राजेंद्र पालीवाल, वाटिका राजपुरोहित, गोविन्दराम भील सहित कई लोग उपस्थित थे।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here