More
    Homeधर्म-समाजभूलकर भी घर में न रखें हाथी की मूर्ति, वरना किस्मत अटक...

    भूलकर भी घर में न रखें हाथी की मूर्ति, वरना किस्मत अटक जाएगी

    अक्सर लोग अपने घर को सजाने के लिए हाथी की मूर्ति रखते हैं. कुछ लोग इसे पॉजिटिविटी और ताकत का प्रतीक मानते हैं तो कुछ इसे शांति और समृद्धि का संकेत, लेकिन वास्तु के हिसाब से देखा जाए तो हर चीज़ हर जगह रखने लायक नहीं होती. कई बार हम बिना सोचे-समझे जो चीजें घर में रखते हैं, वही हमारी परेशानियों की जड़ बन जाती हैं. हाथी वैसे तो ज्ञान, शक्ति और स्थिरता का प्रतीक माना जाता है, लेकिन अगर इसे गलत दिशा या बिना सही सलाह के रखा जाए, तो ये फायदा देने की जगह नुकसान पहुंचा सकता है. कई वास्तु विशेषज्ञों का मानना है कि घर में हाथी की मूर्ति रखने से पुरुषों के स्वभाव पर असर पड़ सकता है. कुछ मामलों में घर के पुरुष बहुत गुस्सैल, ज़िद्दी या अनियंत्रित व्यवहार करने लगते हैं, ये बदलाव इतना धीरे-धीरे होता है कि परिवार समझ ही नहीं पाता कि दिक्कत कहां से शुरू हुई. तो क्या वाकई घर में हाथी रखना अशुभ होता है? और अगर हां, तो क्यों? चलिए इसे वास्तु और एनर्जी के दृष्टिकोण से समझते हैं.

    हाथी एक बहुत शक्तिशाली और आत्मविश्वासी जानवर है. उसकी सबसे बड़ी खासियत है कि वो किसी के कंट्रोल में रहना पसंद नहीं करता. चाहे उसका मालिक कितना भी समझदार या प्रशिक्षित क्यों न हो, हाथी का व्यवहार हमेशा थोड़ा “अनप्रिडिक्टेबल” यानी अप्रत्याशित रहता है. यही बात उसे वास्तु के नजरिए से थोड़ा जटिल बना देती है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी, वास्तु विशेषज्ञ एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट हिमाचल सिंह.

    जब घर में हाथी की मूर्ति या शोपीस रखा जाता है, तो वो उसी एटिट्यूड की एनर्जी फैलाता है – यानी “मैं अपनी मर्ज़ी का मालिक हूं” वाली फीलिंग. अब अगर ये एनर्जी घर के पुरुष सदस्यों पर हावी हो जाए, तो उनके अंदर चिड़चिड़ापन, गुस्सा और नियंत्रण खोने जैसी भावनाएं बढ़ सकती हैं. कई केस ऐसे सामने आए हैं जहां बिना किसी सलाह के घर में हाथी रखने के बाद घर के पुरुषों का व्यवहार अचानक बदल गया. वे पहले शांत रहते थे, लेकिन बाद में अचानक बात-बात पर गुस्सा करने लगे, स्टाफ या परिवार के लोगों पर हुक्म चलाने लगे, या फिर फैसले बिना सोचे लेने लगे.

    वास्तु के अनुसार, हाथी की मूर्ति तभी लाभ देती है जब उसका सही स्थान, दिशा और उद्देश्य समझकर रखा जाए. उदाहरण के तौर पर
    1. ऑफिस या बिज़नेस एरिया में प्रवेश द्वार के पास हाथी रखना स्थिरता और सम्मान बढ़ा सकता है.
    2. घर के लिविंग रूम या बेडरूम में हाथी रखना, खासकर बिना मार्गदर्शन के, परिवार के मेल में असंतुलन ला सकता है.
    3. अगर घर के मुखिया पहले से गुस्सैल या दबाव में रहते हैं, तो हाथी की एनर्जी उनकी स्थिति को और अस्थिर कर सकती है.

    एक वास्तु विशेषज्ञ के अनुभव के मुताबिक, जब उन्होंने एक क्लाइंट के घर में हाथी रखने की सलाह दी, तो कुछ समय बाद उनके स्टाफ ने शिकायत की कि “बॉस अब बहुत चिड़चिड़े और आदेश देने वाले हो गए हैं.” यहां तक कि उनकी पत्नी, जो उनके साथ काम करती थीं, उन्हें संभाल नहीं पा रही थीं. जैसे ही हाथी की मूर्ति हटाई गई, माहौल धीरे-धीरे सामान्य हो गया.
    इसलिए हर प्रतीक का वास्तु अर्थ समझना ज़रूरी है. सिर्फ सजावट या मान्यता के आधार पर किसी वस्तु को घर में रखना नुकसानदायक हो सकता है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here