More
    Homeधर्म-समाजदिवाली पर करें ये उपाय, भर जाएगी तिजोरी, जीवन भर पास नहीं...

    दिवाली पर करें ये उपाय, भर जाएगी तिजोरी, जीवन भर पास नहीं आएगी पैसों की तंगी

    हिंदू धर्म में होने वाले खास पर्वों में दीपावली सबसे खास होता है. हिंदू धर्म के लोग दीपावली का सालभर इंतजार करते हैं. आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए इस दिन शास्त्रों में वर्णित कुछ खास उपाय से धन का अभाव खत्म हो जाता है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, दीपावली के दिन धन की देवी लक्ष्मी और गणेश भगवान की पूजा आराधना की जाती है जिससे जीवन में सुख समृद्धि का वास होता है. दीपावली का पर्व कार्तिक अमावस्या को मनाया जाता है. ज्योतिष शास्त्र में दीपावली की शाम को झाड़ू, चांदी का हाथी और देवी लक्ष्मी का प्रतीक कौड़ियों के उपाय करने से धन संबंधी सभी समस्याएं खत्म हो जाती हैं.

    ये देवी लक्ष्मी का प्रतीक

    दीपावली पर कौन से उपाय करने से धन की समस्या खत्म होगी, इस बारे में हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि दीपावली के दिन धन की देवी और रिद्धि सिद्धि के दाता की पूजा अर्चना की जाती है. इस दिन जहां दीप जलाकर अंधकार दूर भागता है औरघर में धन का आगमन होता है. पूजा के दौरान देवी लक्ष्मी के प्रतीक सफेद रंग की कौड़ियों को दीपावली के पूजा स्थान पर रखकर माता लक्ष्मी और गणेश भगवान की पूजा करें. उनके मंत्रों का जाप करें. इसके बाद सभी कौड़ियों को एक लाल वस्त्र में बांध दें. लाल रंग के वस्त्र में बंधी कौड़ियों को अपने धन वाले स्थान पर रखने से धन का अभाव खत्म हो जाता है. जीवन भर आर्थिक तंगी नहीं होती है.

    इसे भी तिजोरी में रख दें
    हिंदू धर्म में हाथी को शुभता और सुख समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. अश्विन नवरात्रि के दिनों में देवी मां हाथी पर विराजमान होकर स्वर्गलोक से आई थीं. दीपावली के दिन लक्ष्मी गणेश की पूजा के समय चांदी का एक ठोस हाथी पूजा के स्थान पर रखकर मंत्रों का जाप करें. पूजा पूरी होने के बाद हाथी को अपने धन वाले स्थान या अपनी तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से धन प्राप्ति में आ रही सभी रुकावटें खत्म हो जाएंगी. इसके अलावा, अशोक का पेड़ की जड़ को गंगाजल में शुद्ध करके दीपावली की पूजा वाले स्थान पर रख दें और देवी मां की पूजा करें. पूजा पूरी होने के बाद जड़ को लाल वस्त्र में लपेटकर अपने पूजा स्थल या तिजोरी में रखने से अक्षय धन की प्राप्ति होती है. हिंदू धर्म में अशोक का पेड़ आरोग्यता और धन प्राप्ति के लिए खास होता है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here