More

    दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर सफर हुआ महंगा, एनएचएआई ने टोल की दरों में की  पांच प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

    अलवर.  दिल्ली- मुम्बई एक्सप्रेस पर अब वाहन चालकों को टोल दरें पहले की तुलना में ज्यादा चुकानी होगी। एनएचएआई ने तीन जून की मध्य रात्रि से टोल दरें 5 प्रतिशत तक बढाई है।

    एनएचएआई की ओर से टोल दरों में वृदिध करने से दिल्ली.जयपुर हाईवे और एक्सप्रेसवे पर सफर महंगा हो गया है। गुरुग्राम से रेवाड़ी और जयपुर तक जाने के लिए अब वाहन चालकों को ज्यादा राशि चुकानी पडेगी। इसी प्रकार दिल्ली- मुम्बई एक्सप्रेस.वे पर सोहना-नूंह-अलवर होकर जयपुर तक आरामदायक सफर करने के लिए भी वाहन चालकों को ज्यादा टोल टैक्स चुकाना होगा। वैसे तो एनएचएआई की ओर से दिल्ली- मुम्बई एक्सप्रेस वे एवं नेशनल हाइवे पर टोल की बढ़ी दरें गत 1 अप्रेल से लागू होनी थी, लेकिन देश में लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ;एनएचएआई ने इस निर्णय पर रोक लगा रखी थी। लेकिन लोकसभा चुनाव के सभी सात चरण का मतदान पूर्ण होने के बाद 3 जून को एनएचएआई ने टोल दरें बढाने के निर्देश जारी कर दिए। हालांकि हाईवे और एक्सप्रेस वे पर टोल की अलग.अलग दरें निर्धारित की गई हैं। सबसे महंगा सफर सोहना हाईवे का होने की उम्मीद है।
    एनएचएआई ने दूरी के आधार पर तय की टोल रेट दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे पर सफर के लिए 125 रुपए में इस एक्सप्रेस.वे का टोल भी जोड़ा जाएगा। इस टोल पर अलग.अलग दूरी के हिसाब से टोल रेट तय किया गया है। खेड़की दौला टोल पर कार सवार को पांच रुपए अधिक चुकाने होंगे। एनएचएआई ने राष्ट्रीय सड़क शुल्क विनियम 2008 के अनुसार टोल दरें बढ़ाई गई है।

    3 जून से टोल पर नए रेट होंगे लागू 

    एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आकाश पहाड़ी ने बताया कि मुख्यालय ने 3 जून से नई टोल दरें लागू करने का निर्देश दिया है। अधिसूचना मिल गई है और 3 जून से टोल पर नए रेट लागू हो जाएंगे।

    इन वाहनों पर बढ़ाए गए इतने रुपए

    केंद्र सरकार ने टोल टैक्स में वृद्धि को लेकर हरी झंडी दिखा दी है। अनुबंध शर्तों के अनुसार टोल रेट में 10 से 30 रुपए तक वृद्धि की गई है। एनएचएआई की नई टोल दरों के अनुसार कार और जीप पर 10 रुपए, ट्रक.बस पर 20 रुपए, भारी वाहन पर 30 रुपए तक वृद्धि हुई है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से प्रस्ताव मंजूरी हो गई है।

    एक्सप्रेस वे पर अब वाहन चालकों को चुकानी होगी यह दरें  

    एनएचएआई की ओर से जारी नई टोल दरों के अनुसार दिल्ली की ओर से हरियाणिा के सोहना से आने वाले वाहनों को मुख्य टोल प्लाजा हिलालपुर से कार, जीप, वैन एवं हल्के वाहनों को अलवर ​जिले में शीतल तक 165 रुपए, पिनान तक 215 रुपए चुकाने होंगे। इसी प्रकार हल्के व्यावसायिक वाहनों एवं मिनी बस को शीतल तक 265 एवं पिनान तक 350 रुपए चुकाने होंगे। बस और ट्क को शीतल तक 555 एवं पिनान तक 730 रुपए टोल टैक्स चुकाना होगा। वहीं खलीलपुर मैन एंटी से कार, जीप व वैन और हल्के वाहनों को शीतल तक 70 रुपए, पिनान तक 120 रुपए, हल्के व्यावसायिक वाहनों को खलीलपुर से शीतल तक 110 रुपए, पिनान तक 195 रुपए, बस और टक को शीतल तक 230 रुपए तथा पिनान तक 405 रुपए देने होंगे।

    अलवर ​जिले में एक्सप्रेस वे का सफर हुआ महंगा

    दिल्ली- मुम्बई एक्सप्रेस वे अलवर जिले में शीतल से पिनान तक गुजर रहा है। अब वाहन चालकों को अलवर जिले में एक एंटी से दूसरे एक्जिट तक ही टोल की  ज्यादा दरें देनी होगी। इसमें शीतल से पि​नान तक कार, जीप, वैन एवं हल्के वाहनों को 50 रुपए, हल्के व्यावसायिक वाहन व मिनी बस को 85, बस एवं ट्क को 175 रुपए देने होने होंगे।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here