More
    Homeखेलतीसरे टी20 से पहले इंग्‍लैंड को लगा तगड़ा झटका

    तीसरे टी20 से पहले इंग्‍लैंड को लगा तगड़ा झटका

    नई दिल्‍ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्‍लैंड के बीच इन दिनों 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जा रही है। भारतीय टीम सीरीज के पहले 2 मैच अपने नाम कर चुकी है। अब उनकी नजर तीसरा मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्‍जा जमाने पर है।

    सीरीज के तीसरे मुकाबले से पहले इंग्‍लैंड को तगड़ा झटका लगा है। उनकी कप्‍तान नैट साइवर ब्रंट ही तीसरा टी20 मैच नहीं खेलेंगी। ऐसे में इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड ने यह एलान कर दिया है कि तीसरे मैच में कौन इंग्‍लैंड टीम की कमान संभालेगा। तीसरा मुकाबला 4 जुलाई को लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। 

    ईसीबी ने दी जानकारी

    इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा, टैमी ब्यूमोंट भारत महिला टीम के खिलाफ तीसरे टी20 में इंग्लैंड महिलाओं की कप्तान होंगी। इंग्लैंड महिला टीम की कप्तान नैट साइवर ब्रंट बायीं कमर में चोट के कारण तीसरे टी20 मैच में नहीं खेल पाएंगी।

    स्कैन के रिजल्‍ट यह तय करेंगे कि साइवर-ब्रंट को सीरीज में कोई और खेल छोड़ना होगा या नहीं। चौथा टी20 मुकाबला बुधवार 9 जुलाई को एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाला है। हैम्पशायर की बल्लेबाज मैया बाउचियर को कवर के तौर पर टीम में बुलाया गया है।

    सीरीज जीतने पर भारत की नजर

    5 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे चल रही है। एक और मुकाबले अपने नाम करते ही भारतीय महिलाएं सीरीज पर कब्‍जा जमा लेंगी। सीरीज का पहला टी20 ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेला गया था। स्‍मृति मंधाना की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम ने इस मैच में इंग्‍लैंड को 97 रन से रौंदा था। इसके बाद काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल में हुई टक्‍कर में भी बाजी भारतीय महिलाओं ने मारी थी। टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 24 रन से जीता था।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here