अलवर जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय पखवाड़े के शिविरों में भूमि रिकॉर्ड सुधार, जाति प्रमाण पत्र संशोधन, और भूमि बंटवारे जैसे मामलों का हाथों-हाथ समाधान। ग्रामीणों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार।
अलवर। जिले में पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाडे के अंतर्गत लगाए जा रहे शिविर ग्रामीणों के लिए मददगार साबित हो रहे हैं। जिले में ग्राम पंचायतवार आयोजित शिविरों में विभागीय अधिकारियों द्वारा एक स्थान पर ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर राहत दी जा रही है।
अलवर जिले की रामगढ तहसील की ग्राम पंचायत गढ़ी में आज पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय शिविर आयोजित हुआ जिसमें राजस्व विभाग की टीम ने हाथों-हाथ प्रकरण पर संज्ञान लेकर ग्राम गढ़ी निवासी सत्यपाल के भूमि रिकॉर्ड में त्रुटि को दुरूस्त कर प्रार्थी को राहत प्रदान की। लाभार्थी सत्यपाल ने बताया कि मेरे आराजी ग्राम धनेटा में खाता नंबर 304 में बल्दियत सत्यपाल पुत्र मेवाराम गलती से दर्ज होने से काफी परेशानी हो रही थी। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से शिविर लगने की सूचना मिलने पर जब शिविर में आया तो राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा मेरे भूमि रिकॉर्ड का अवलोकन कर मौके पर ही जांच हाथों-हाथ मेरी समस्या का समाधान किया जिससे मैं बहुत संतुष्ट और प्रसन्न हूं।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत ठेंगी का बास में आयोजित शिविर में ग्राम सिमरू ने बताया कि आराजी खसरा नंबर 244 वाके ग्राम साहडोली में मेरी जाति फकीर के स्थान पर वर्षों से मेव दर्ज था। शिविर में पहुंचने पर अधिकारियों द्वारा रिकॉर्ड की जांच कर जाति मेव के स्थान पर फकीर कर रिकॉर्ड दुरूस्त किया तथा मौके पर ही रिकॉर्ड की नकल उपलब्ध कराई गई। उन्होंने बताया कि शिविर में मेरी वर्षों की समस्या का इतनी जल्दी समाधान हुआ है अब मेरा कोई काम नहीं रूकेगा। वहीं शिविर में ठेंगी का बास निवासी रामकली ने बताया कि आराजी खसरा नंबर 10/944 वाके ग्राम साहडोली में मेरी दोहरी अशुद्ध प्रविष्टि ऑटो म्यूटेशन से दर्ज हो गई जिससे काफी समस्या का सामना करना पड रहा था। शिविर में अधिकारियों ने मेरी समस्या को ध्यान से सुनकर तुरंत ही अशुद्ध प्रविष्टि को शुद्ध किया।
ग्राम पंचायत ललावण्डी में आयोजित शिविर में ग्राम ललावण्डी निवासी मनोहर के जमाबंदी रिकॉर्ड में नाम गलत दर्ज होने की परिवेदना का हाथों-हाथ समाधान कर जमाबंदी की नकल उपलब्ध कराई गई। प्रार्थी ने बताया कि जमाबंदी में गलत नाम दर्ज होने पर प्रकरण न्यायालय उपखण्ड अधिकारी रामगढ में विचाराधीन है जिससे कोई भी काम नहीं हो पाने से काफी समस्याओं का सामना करना पड रहा था। वहीं ग्राम ललावंडी खाता संख्या 186 में रमेश चंद, फूलचंद सहखातेदार होने से भूमि का विभाजन नहीं हो पा रहा था। शिविर में अधिकारियों द्वारा समझाइश कर आपसी रजामंदी से भूमि का बराबर-बराबर विभाजन कर जमाबंदी की नकल उपलब्ध कराई गई। लाभार्थियों ने बताया कि भूमि का विभाजन होने से आपसी भाईचारा बढेगा।
पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाडे के शिविरों में हाथों-हाथ काम होने से लाभार्थियों को राहत मिली है जिससे सभी लाभार्थी बहुत प्रसन्न है। लाभार्थियों ने राज्य सरकार द्वारा लगाए जा रहे अंत्योदय शिविरों को आमजन के अधूरे काम पूरा करने वाले शिविर बताते हुए सराहना की तथा मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेशवासियों के कल्याण की भावना से शिविरों का आयोजन करने पर आभार जताया है।
मिशन सच से जुडने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को फॉलो करे https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI?mode=r_c