More
    HomeमनोरंजनHardik Pandya की ड्रीम गर्ल थीं Esha Gupta

    Hardik Pandya की ड्रीम गर्ल थीं Esha Gupta

    नई दिल्ली। हार्दिक पांड्या के क्रिकेट करियर के साथ-साथ उनकी लव लाइफ के बारे में जानने के लिए भी उनके चाहने वाले बेसब्र रहते हैं। 2020 में नताशा स्टेनकोविक के साथ शादी के बंधन में बंधे हार्दिक पांड्या ने निजी कारणों की वजह से 4 साल बाद उनसे अपना रिश्ता खत्म कर दिया। नताशा के जिंदगी से निकलते ही हार्दिक पांड्या की जिंदगी में ब्रिटिश मॉडल और टीवी पर्सनैलिटी निकी वालिया की एंट्री हुई। 

    हालांकि, उनके साथ हार्दिक पांड्या ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है। क्या आप जानते हैं कि एक समय ऐसा था जब हार्दिक का दिल बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता पर भी अटका था और दोनों की बात डेटिंग तक पहुंच गई थी, जिसका खुलासा हाल ही में खुद 'रुस्तम' एक्ट्रेस ने किया। 

    हार्दिक पांड्या को डेट करने पर क्या बोली ईशा गुप्ता? 
    ईशा गुप्ता ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन से हार्दिक पांड्या के साथ नाम जुड़ने पर रिएक्ट किया।। एक्ट्रेस ने कहा, "हम दोनों ने कुछ समय तक एक-दूसरे से बातचीत की, लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम डेट कर रहे थे। हां, हमने कुछ महीनों के लिए बातें की थी। हम उस स्टेज पर थे जहां हमें लग रहा था कि शायद कुछ होगा, लेकिन वह सब डेटिंग स्टेज पर पहुंचने से पहले ही खत्म हो गया। 

    एक्ट्रेस ने आगे कहा, "हम इसे सही तौर पर डेट नहीं कह सकते हैं, हम सिर्फ एक या दो बार ही मिले थे। तो हम कुछ महीनों के लिए ही साथ थे, फिर वह खत्म हो गया था"। जब ईशा से ये पूछा कि क्या दोनों के बीच रिश्ता बन सकता था, तो एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा, "शायद बन जाता"। 

    अब किसे डेट कर रही हैं ईशा गुप्ता?
    ईशा गुप्ता की डेटिंग लाइफ की बात करें तो वह पिछले पांच सालों से स्पेनिश लड़के मैनुअल कैम्पोस गुआलर को डेट कर रही हैं। ईशा गुप्ता ने कुछ सालों पहले इंस्टाग्राम पर उनके साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। 

    ईशा गुप्ता के अगर फिल्मी करियर  की बात करें तो, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में इमरान हाशमी के अपोजिट फिल्म 'जन्नत' से की थी। उन्होंने राज 3डी, बेबी, कमांडो 2, पलटन और रूस्तम जैसी फिल्मों में काम किया। ईशा जल्द ही इंडियन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'देसी मैजिक' में नजर आएंगी।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here