More
    Homeमनोरंजन19 साल बाद भी ताजा है ‘कभी अलविदा ना कहना’ की यादें,...

    19 साल बाद भी ताजा है ‘कभी अलविदा ना कहना’ की यादें, करण जौहर ने किया सेलिब्रेट

    मुंबई : 2006 में रिलीज हुई करण जौहर की फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' के आज 19 साल पूरे हो चुके हैं। फिल्म के 19 साल पूरे होने पर करण ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी जताई है। इसके साथ ही करण ने फिल्म की कहानी को लेकर एक खास बात भी लिखी है।

    करण का पोस्ट

    करण ने फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' के सेट से कई पुरानी तस्वीरें साझा कीं और एक भावुक नोट लिखा। करण ने लिखा, "कुछ प्रेम कहानियां समय से परे होती हैं और आज भी उतनी ही खास हैं… मेरे लिए KANK हमेशा खास रहेगी।" करण ने आगे लिखा कि यह उनकी तीसरी फिल्म थी और इसे बनाने में शानदार लोगों ने साथ दिया। यह फिल्म साहसिक थी और दिल से भरी हुई थी। तस्वीरों में अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की यादगार तस्वीर के अलावा, एक तस्वीर में शाहरुख अपने ऑन-स्क्रीन बेटे का मुंह बंद करते दिखे, जबकि करण आश्चर्य से देख रहे हैं।

    फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' 

    2006 में रिलीज हुई इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, प्रीति जिंटा और किरण खेर ने अभिनय किया था। फिल्म में वैवाहिक समस्याओं, बेवफाई और सच्चे प्यार की तलाश जैसे विषयों को दिखाया गया था। 

    करण जौहर का करियर    

    करण जौहर ने "कुछ कुछ होता है", "कभी खुशी कभी गम", "कभी अलविदा ना कहना" और "माई नेम इज खान" जैसी कई हिट फिल्में दीं। करण ने अपने प्रोडक्शन हाउस, धर्मा प्रोडक्शंस के तहत कई अभिनेताओं और फिल्म निर्माताओं के करियर को भी लॉन्च किया है। वहीं अब करण जल्द ही अपने फैंस के लिए 'धड़क 2' लेकर आ रहे हैं। 'धड़क 2', 2025 एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसे शाजिया इकबाल द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है और धर्मा प्रोडक्शन्स, जी स्टूडियोज और क्लाउड 9 पिक्चर्स द्वारा निर्मित किया गया है। इस फिल्म में तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here