More
    Homeराज्ययूपी“त्योहार के बाद मौत का तांडव: प्रयागराज में चार युवकों की दर्दनाक...

    “त्योहार के बाद मौत का तांडव: प्रयागराज में चार युवकों की दर्दनाक मौत, रावणयात्रा से लौटते समय हुआ हादसा

    प्रयागराज: प्रयागराज के शिवकुटी थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रावण शोभायात्रा देखकर लौट रहे चार दोस्त एक ही बाइक पर सवार थे। बाइक तेज रफ्तार में ओल्ड कैंट स्कूल (मजार तिराहा) के पास अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों सड़क पर गिर पड़े और उसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में जिन युवकों की मौके पर ही मौत हुई, उनकी पहचान आशुतोष (22 वर्ष) के रूप में हुई है वह वर्तमान में तेलियरगंज में किराए पर रहता था, शनि गौतम (16 वर्ष) निवासी तेलियरगंज, आदर्श (15 वर्ष) निवासी तेलियरगंज के रूप में हुई। कार्तिकेय को गंभीर रूप में के SRN अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी मौत हो गई।
      
    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चारों दोस्त पुराने कटरा की रावण शोभायात्रा देखकर देर रात करीब 11:30 बजे तेलियरगंज लौट रहे थे। बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। ओल्ड कैंट स्कूल के पास बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और खंभे से जा टकराई। चारों युवक सड़क पर गिर पड़े। तभी वहां से गुजर रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया। घटना की सूचना पर शिवकुटी थाना पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। चारों को SRN ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां तीन को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि कार्तिकेय को गंभीर हालत में भर्ती किया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

    पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि अज्ञात वाहन की पहचान की जा सके। जैसे ही हादसे की खबर परिजनों तक पहुंची, घरों में मातम छा गया। मृतकों के परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे और रो-रोकर बेहाल हो गए। इलाके में शोक की लहर फैल गई है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here